/newsnation/media/media_files/2025/11/17/ravichandran-smaran-2025-11-17-21-54-22.jpg)
Ravichandran Smaran
IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है. कई टीमों ने अपने कुछ बड़े चेहरे तो कुछ युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए रिटेन किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अगले सीजन के लिए 22 साल के युवा खिलाड़ी रविचंद्रन स्मरण को रिटेन किया है. इसी बीच रविचंद्रन स्मरण ने रणजी ट्रॉफी के पिछले 3 मैचों में 2 दोहरे शतक जड़ चुके हैं.
रविचंद्रन स्मरण ने जड़ा शानदार दोहरा शतक
रणजी ट्रॉफी 2025 में कर्नाटक और चंडीगढ़ के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में कर्नाटक की शुरुआत अच्छी नहीं रही. केवी अनीश और मयंक अग्रवाल जल्दी पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद करुण नायर ने 95 रनों की पारी खेली और टीम को संभाला. फिर पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रविचंद्रन स्मरण ने शानदार दोहरा शतक जड़ दिया. रविचंद्रन स्मरण ने 362 गेंदों में 227 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 2 छक्का शामिल रहा. इसके बाद कर्नाटक के कप्तान मयंक ने 547 रनों पर पारी घोषित कर दी थी.
केरल के खिलाफ लगाया था दोहरा शतक
रविचंद्रन स्मरण (Ravichandran Smaran) इससे पहले महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में अर्धशतक लगाया था. वहीं केरल के खिलाफ मैच में डबल सेंचुरी लगाया था. उन्होंने 390 गेंदों पर 220 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 3 छक्के लगाए थे. वो पिछले 3 मैचों में 2 दोहरे शतक लगा चुके हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है ये 22 साल का ये खिलाड़ी कितने शानदार फॉर्म में है.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: स्टीफन फ्लेमिंग, कुमार संगकारा से लेकर रिकी पोटिंग तक, जानें आईपीएल के सभी 10 टीमों के कौन है हेड कोच?
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2026 के लिए किया रिटेन
रविचंद्रन स्मरण सनराइजर्स हैदराबाद हैं, लेकिन पिछले सीजन आईपीएल 2025 में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. हालांकि SRH ने उन्हें आईपीएल 2026 के लिए रिटेन किया है. ऐसे में उम्मीद है कि उन्हें अगले सीजन में खेलने का मौका मिल सकता है. रविचंद्रन स्मरण फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो वो अब तक 12 मैचों में कुल 952 रन बना चुके हैं. जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है. वहीं उन्होंने 10 लिस्ट-ए मैचों में 433 रन बनाए हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us