/newsnation/media/media_files/2025/11/17/shubman-gill-2025-11-17-23-09-06.jpg)
Shubman Gill, KL Rahul
Shubman Gill: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से भारतीय टीम 18 में से 9 टेस्ट मैचों में हारी है. हैरान करने वाली बात यह है कि टीम इंडिया को घर में भी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में भारत 124 रनों के टारगेट का भी नहीं चेज कर पाई और 30 रनों से हार का सामना किया. इसी बीच अब शुभमन गिल की कप्तानी पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी अभिनव मुकुंद का बड़ा बयान आया है.
शुभमन गिल का टेस्ट में कप्तानी रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. बतौर टेस्ट कप्तान गिल अब तक 8 में से 3 मैच हार चुके हैं और 4 मैचों में जीत मिली है. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिनव मुकुंद का कहना है कि टीम इंडिया में अब सभी फॉर्मेट में एक कप्तान की नीति को लागू नहीं की जानी चाहिए.
शुभमन गिल की कप्तानी पर अभिनव मुकुंद का बड़ा बयान
पूर्व क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने एक शो पर चर्चा करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि शुभमन गिल के अंदर तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करने की झमता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अब भारतीय के पास सभी फॉर्मेट में एक ही कप्तान होना चाहिए."
उन्होंने आगे कहा, "अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान होना अच्छा फैसला होगा. शुभमन गिल को टेस्ट कप्तानी सौंपी गई है, उनपर बहुत ज्यादा दबाव आएगा ही. साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है."
यह भी पढ़ें: IPL 2026 के लिए SRH ने जिस 22 साल के प्लेयर को किया रिटेन, उसने रणजी ट्रॉफी के पिछले 3 मैचों में जड़ दिया 2 दोहरे शतक
पिछले कुछ महीनों से लगातार खेल रहे हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल को वनडे और टी20 की कप्तानी सौंपी दी गई है. अब इस बात की भी चर्चा है कि टी20 की कप्तानी भी उन्हें मिल सकती है, जो इस वक्त सूर्यकुमार यादव के पास है. शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे से सीधे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए कोलकाता चले गए थे. मैच के दौरान गिल की गर्दन में खिंचाव और वो रिटायर्ड हर्ट हो गए और बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे, जिसके बाद से उनके वर्कलोड पर भी बात होने लगी है.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन से पहले किया कप्तान का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us