/newsnation/media/media_files/2025/11/18/ind-vs-sa-2nd-test-pitch-report-how-behave-guwahati-barsapara-pitch-in-hindi-2025-11-18-10-14-29.jpg)
IND vs SA 2nd Test pitch report how behave guwahati barsapara pitch in hindi
IND vs SA 2nd Tets Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बारासापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये डिसाइडर मैच होने वाला है, जिसमें यदि भारत जीतता है, तो सीरीज बराबर हो जाएगी, जबकि यदि साउथ अफ्रीका की टीम जीतने में सफल हुई, तो भारत को 2-0 से क्लीन स्वीप कर देगी. तो आइए इस अहम मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि गुवाहाटी के बारासापारा स्टेडियम की पिच पर किसे मदद मिलेगी?
गुवाहाटी की पिच पर किसे मदद मिलेगी?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाने वाला है. ये मैच गुवाहाटी के बारासापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बरसापारा स्टेडियम में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है. यहां सुबह की नमी और ठंडी हवाएं स्विंग और सीम मूवमेंट पैदा करने में मददगार हो सकती हैं, जिससे तेज गेंदबाज अहम भूमिका अहम होगी.
जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच के टूटने और सूखने की संभावना है. आमतौर पर भारतीय पिचों पर तीसरे और चौथे दिन से स्पिन गेंदबाजों को टर्न मिलना शुरू हो जाता है. एक संतुलित टेस्ट विकेट पर, बल्लेबाजों को पहले 2 दिनों में संभलकर खेलना होगा, लेकिन एक बार सेटल होने के बाद तेजी से रन बना सकते हैं.
कैसा होगा गुवाहाटी का मौसम?
गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान गुवाहाटी से पहले फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है. वेदर फॉरकास्टर पर गौर करें, तो 22 नवंबर से 26 नवंबर तक गुवाहाटी का मौसम साफ रहने वाला है. फॉरकास्ट की मानें, तो 22 नवंबर को महज 4% बारिश की संभावना है, 23 नवंबर को 3%, 24 नवंबर को 1%, 25 नवंबर को 1% और 26 नवंबर को भी 1% ही बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, तापमान 29 से 15 डिग्री तक रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: आज कितने बजे मैदान पर उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी? जानिए कहां देख सकेंगे LIVE एक्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us