/newsnation/media/media_files/2025/11/18/ind-vs-sa-guwahati-test-toss-timing-why-bcci-change-india-vs-south-africa-2nd-test-timing-know-real-reason-2025-11-18-09-36-31.jpg)
IND vs SA Guwahati Test toss timing why bcci change india vs south africa 2nd test timing know real reason
IND vs SA Guwahati Test Timings: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बारासापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 22 नवंबर से शुरू होने वाले इस मैच के लिए बीसीसीआई ने सालों से चले आ रहे नियमों को तोड़ा है और टाइमिंग में बदलाव किया है. तो आइए जानते हैं कि गुवाहाटी टेस्ट कितने बजे से शुरू होगा?
क्यों हुआ है गुवाहाटी टेस्ट की टाइमिंग में बदलाव?
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा नियम टूटने वाला है, जिसे सालों से लागू किया जा रहा था. आपने देखा होगा कि भारत में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में पहले सेशन में लंच होता है और फिर तीसरे सेशन से पहले टी ब्रेक होता है. मगर, अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले गुवाहाटी टेस्ट में इसमें बदलाव हो रहा है. पहले टी ब्रेक होगा और फिर लंच होगा.
अब आप सोच रहे होंगे की आखिर बीसीसीआई नियमों में बदलाव क्यों कर रही है. इसकी वजह है मौसम... जी हां, भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र, खासकर गुवाहाटी में सूर्योदय जल्दी होता है और सूर्यास्त भी जल्दी हो जाता है. शाम को रोशनी कम होने के कारण मैच में देरी न हो, इसके लिए BCCI ने सेशन के समय को थोड़ा एडजस्ट करने का ऐलान किया.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: आज कितने बजे मैदान पर उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी? जानिए कहां देख सकेंगे LIVE एक्शन
कितने बजे शुरू होगा गुवाहाटी टेस्ट मैच?
भारत में आमतौर पर टेस्ट मैच सुबह 9.30 बजे से शुरू होता है. मगर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले गुवाहाटी टेस्ट मैच की शुरुआत आधे घंटे पहले यानि 9 बजे से होगी. इस मैच के टॉस के लिए दोनों कप्तान सुबह 8.30 बजे मैदान पर आएंगे.
यहां देखिए सेशन की टाइमिंग
IND vs SA का पहला सेशन 9:00 बजे से 11:00 बजे तक चलेगा.
​पहला टी ब्रेक 11:00 से 11:20 बजे तक, 20 मिनट का होगा.
​दूसरा सेशन 11:20 बजे से शुरू होकर 1:20 बजे तक चलेगा.
​इसके बाद 1:20 बजे से 2:00 बजे तक लंच ब्रेक होगा.
​अंतिम सेशन 2:00 बजे शुरू होगा और 4:00 बजे तक चलेगा.
ये भी पढ़ें: Temba Bavuma: 31 रन बनाते ही बड़ा माइलस्टोन हासिल करेंगे टेम्बा बावुमा, एलीट लिस्ट में शामिल होगा नाम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us