Virender Sehwag Son Aryavir Sehwag: वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने उड़ाया गर्दा, कूच बिहार ट्रॉफी के एक मैच में बना दिए इतने रन

Virender Sehwag Son Aryavir Sehwag: नई दिल्ली के पालम में ऐरफोर्स कॉम्प्लेक्स ग्राउन्ड में दिल्ली और बिहार का मुकाबला हुआ. इस मैच की दोनों ही पारियों में आर्यवीर सहवाग ने अपनी टीम को दमदार शुरुआत दिलाई.

Virender Sehwag Son Aryavir Sehwag: नई दिल्ली के पालम में ऐरफोर्स कॉम्प्लेक्स ग्राउन्ड में दिल्ली और बिहार का मुकाबला हुआ. इस मैच की दोनों ही पारियों में आर्यवीर सहवाग ने अपनी टीम को दमदार शुरुआत दिलाई.

author-image
Mohit Kumar
New Update
Virender Sehwag Son Aryavir Sehwag:वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने उड़ाया गर्दा, कूच बिहार ट्रॉफी के एक मैच में बना दिए इतने रन

Virender Sehwag Son Aryavir Sehwag:वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने उड़ाया गर्दा, कूच बिहार ट्रॉफी के एक मैच में बना दिए इतने रन

Virender Sehwag Son Aryavir Sehwag: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के खेलने का अंदाज आज भी फैंस के जहन में घर किए बैठा है. अब उनके बेटे आर्यवीर सहवाग भी क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम करने के लिए तैयार है. हाल ही में उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी टूर्नामेंट में अपने बल्ले की गर्जन से गेंदबाजों के भीतर खौफ पैदा कर दिया है. जिसके बाद उनके आगामी आईपीएल ऑक्शन में बिकने की संभावना भी बढ़ गई है. 

Advertisment

आर्यवीर सहवाग ने मचाया धमाल 

नई दिल्ली के पालम में ऐरफोर्स कॉम्प्लेक्स ग्राउन्ड में दिल्ली और बिहार का मुकाबला हुआ. इस मैच की दोनों ही पारियों में आर्यवीर सहवाग ने अपनी टीम को दमदार शुरुआत दिलाई. पहली पारी में उन्होंने 18 चौकों की मदद से 72 रन की शानदार पारी खेली, फिर दूसरी पारी में 27 रन बनाए. इस दौरान जूनियर सहवाग के बल्ले से 4 चौके देखने को मिले. इस लिहाज से उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 99 रन बनाए. इसके चलते दिल्ली को एकतरफा जीत मिली. 

यह भी पढ़ें - Asia Cup: हर्ष दुबे की फिफ्टी, नेहाल-नमन धीर ने भी मचाया धमाल, ओमान को हराकर एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

दिल्ली की हुई जीत 

कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली को बिहार के खिलाफ एकतरफा जीत मिली. कप्तान प्रणव पंत ने 89 रन का योगदान दिया. उनके अलावा धन्य नकरा ने 99 गेंदों में 77 रन बनाकर दिल्ली को पहली पारी में 278 के स्कोर पर पहुंचाने का काम किया. जिसके जवाब में बिहार ने पहली पारी में सिर्फ 125 रन बनाए और फिर दूसरी पारी में 205 के संयुक्त स्कोर पर ढेर हो गए. प्रणव के साथ आर्यवीर भी दिल्ली की इस बड़ी जीत में नायक रहे. 

यह भी पढ़ें - Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी का Team India के अहम मैच में नहीं चला बल्ला, ओमान के खिलाफ हुए फ्लॉप

DPL के बाद IPL में मिल सकती है एंट्री 

आर्यवीर सहवाग को दिल्ली प्रीमियर लीग में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से खेलता हुआ देखा गया था. 8 लाख की रकम दे कर फ्रेंचाईजी ने उनपर भरोसा जताया. अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने 16 गेंदों में 22 रन बनाए थे, जिसमें 2 चौके शामिल थे. अब 16 दिसंबर को आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन भी होने वाला है. अगर आर्यवीर अपना नमाकंन करते हैं तो टीमें उनको लेने के लिए दिलचस्पी दिखा सकती हैं. 

यह भी पढ़ें - Temba Bavuma: टेम्बा बावुमा इतिहास रचने के बेहद करीब, IND vs SA दूसरे टेस्ट में हुआ ऐसा तो बना देंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

Virender Sehwag Aryavir Sehwag
Advertisment