/newsnation/media/media_files/2025/11/19/nz-vs-wi-2025-11-19-15-58-14.jpg)
NZ vs WI
New Zealand vs West Indies 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज पर न्यूजीलैंड ने कब्जा जमा लिया है. बारिश की वजह से मैच प्रभावित रहा और 34-34 ओवरों का खेल हुआ. शे होप की शतक के बदौलत वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के सामने 248 रनों का टारगेट रखा था, जिसे न्यूजीलैंड ने कप्तान मिचेल सैंटनर की तूफानी पारी के दम पर 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
शे होप ने जड़ा शानदार शतक
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से देरी से शुरू हुआ और 34-34 ओवर का खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 247 रन बनाए थे. एक समय वेस्टइंडीज की टीम ने सिर्फ 86 रनों के स्कोर पर ही 5 विकेट गंवा दी थी, लेकिन फिर कप्तान शे होप ( Shai Hope) ने पारी संभाली और शानदार शतक लगाया. शे होप ने 69 गेंदों पर 109 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के लगाए. उनके अलावा वेस्टइंडीज का कोई बल्लेबाज 25 से ज्यादा रन नहीं बना सका.
यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test: शुभमन गिल का गुवाहटी टेस्ट खेलना मुश्किल, इस ऑलराउंडर की टीम इंडिया में हुई एंट्री
शतक से चूके डेवोन कॉन्वे
वेस्टइंडीज के दिए 248 रनों की टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर ने पहले विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की. इसके बाद रचिन रवींद्र आउट हुए. रचिन ने 46 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली. हालांकि दूसरे छोर पर डेवोन कॉन्वे टिके रहे, लेकिन शतक से चूक गए. डेवोन कॉन्वे 84 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.
मिचेल सैंटनर ने खेली कमाल की विस्फोटक पारी
न्यूजीलैंड इसके बाद लगातार विकेट गंवाती रही, जिसके बाद लगा कि मैच फंस सकता है, लेकिन फिर नंबर-7 पर बल्लाबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने तूफानी पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाला और जीत दिलाई. मिचेल सैंटनर ने 15 गेंदों पर 34 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं टॉम लैथम ने 29 गेंद पर 39 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका की बढ़ी मुसीबत, 2 खिलाड़ी अचानक पहुंचे अस्पताल, जानिए वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us