Bazball Style को इंग्लैंड ने सिर्फ एशेज सीरीज के लिए किया था डिजाइन, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग का बड़ा बयान

The Ashes Series 2025-26: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने एशेज सीरीज शुरू होने से पहले बड़ा बयान दिया है. पोटिंग ने कहा है कि इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के लिए बैजबॉल शैली डिजाइन किया था.

The Ashes Series 2025-26: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने एशेज सीरीज शुरू होने से पहले बड़ा बयान दिया है. पोटिंग ने कहा है कि इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के लिए बैजबॉल शैली डिजाइन किया था.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ricky Ponting says bazball was designed by england just for the ashes

Ricky Ponting says bazball was designed by england just for the ashes

The Ashes Series 2025-26: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की सबसे बड़ी राइवलरी द एशेज 2025-26 सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से होगी. उससे पहले इसकी चर्चा शुरू हो गई है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने अपने बयान में कहा कि इंग्लैंड का बैजबॉल रवैया खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया में एशेज जीतने के लिए डिजाइन किया गया था.

Advertisment

रिकी पोंटिंग ने इंग्लैंड के बैजबॉल स्टाइल पर दिया बयान 

रिकी पोंटिंग ने '7न्यूज' पर कहा, "इंग्लैंड एक ऐसी टीम है, जो पिछले दो साल (2023 एशेज के बाद) से एक साथ है. वे एशेज की तैयारी कर रहे हैं. मैं ब्रेंडन मैकुलम को अच्छी तरह जानता हूं, बैजबॉल सिर्फ इसी एक सीरीज के लिए डिजाइन किया गया था. पिछले 2 सालों में जो कुछ भी हुआ, उसे भूल जाइए. ये सब एक टीम को एकजुट करने और एक ऐसी गेम स्टाइल को लेकर था, जो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीत सके. इंग्लैंड ने पिछले 25 सालों में ऐसा 4 बार किया है. इस सीरीज को जीतने के लिए उन्हें कम से कम 3 मैच जीतने होंगे.इसलिए मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि वे कैसा खेलते हैं."

यह भी पढ़ें:  ICC Rankings: टेम्बा बावुमा ने अब आईसीसी टेस्ट रैकिंग में मचाया धमाल, टॉप-5 में मारी एंट्री

एशेज सीरीज 2023 की शुरुआत में इंग्लैंड टीम ने अपने आक्रामक इरादे बता दिए थे. ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में शुरुआती ओवरों के लिए एक डीप बैकवर्ड प्वाइंट फील्डर लगाया था, लेकिन इसके बावजूद जैक क्रॉली ने कवर के ऊपर से चौका जड़ दिया. रिकी पोंटिंग को उम्मीद है कि इंग्लैंड पूरी गर्मियों में इसी आक्रामक रुख को जारी रखेगा.

एशेज में क्या होगा इंग्लैंड का प्लान?

रिकी पोटिंग ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि वे बदलेंगे. मैंने पिछले 2 सालों में उन्हें काफी देखा है. मुझे पता है कि वे उसी तरह खेलेंगे. बेन डकेट और जैक क्रॉली उसी तरह खेलेंगे जैसे वे हमेशा से खेलते आए हैं. अगर वे ऐसा कर सकते हैं, तो इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनेगा और चौथी पारी में विरोधी टीम की पहली पारी से ज्यादा रन बनाने के लिए खुद पर भरोसा करेगा."

यह भी पढ़ें:  क्रिकेट वर्ल्ड कप शेड्यूल का हुआ ऐलान, ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगा भारत, ICC ने लिया बड़ा फैसला

ricky ponting Ashes series
Advertisment