/newsnation/media/media_files/2025/11/20/u19-world-cup-2026-schedule-announced-by-icc-know-indian-team-matches-date-and-venue-2025-11-20-08-37-24.jpg)
U19 World Cup 2026 Schedule: U19 वर्ल्डकप 2026 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां खेलेगी टीम इंडिया
U19 World Cup 2026 Schedule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से आगामी अंडर-19 विश्वकप 2026 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 15 जनवरी से होने जा रही है, जबकि फाइनल 6 फरवरी को खेला जाएगा. इस बार अंडर-19 विश्वकप जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, 41 मुकाबलों के बाद वर्ल्ड चैंपियन मिल जाएगा. आइए जानते हैं भारतीय टीम के लीग मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे.
इस वेन्यू पर खेले जाएंगे अंडर-19 वर्ल्ड कप के मैच
आईसीसी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के मैच जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेले जाएंगे. जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब, ताकाशिका स्पोर्ट्स क्लब और क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित किए जाएंगे. नामीबिया में होने वाले मुकाबले नामीबिया क्रिकेट ग्राउन्ड और एचपी ओवल मैदान में होंगे. अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए सभी 16 टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप स्टेज के बाद सुपर-6 चरण होगा फिर सेमाइफाइनल के जरिए फाइनल तक का सफर तय किया जाएगा.
The groups and fixtures for next year's ICC U19 Men’s Cricket World Cup have been revealed 🙌
— ICC (@ICC) November 19, 2025
Details 👇https://t.co/34jVN6Vx73
किस ग्रुप में कौन सी टीम
अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है, लंबे अरसे के बाद भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में नहीं रखा गया है. टीम इंडिया को बांग्लादेश, अमेरिका और न्यूज़ीलैंड के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. ग्रुप-बी में जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड और इंग्लैंड शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जापान और आयरलैंड ग्रुप-सी का हिस्सा हैं. जबकि ग्रुप-डी में तंजानिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान है.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शेड्यूल
भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मैच क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे. पहला मुकाबला 15 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ होगा, फिर 17 जनवरी को बांग्लादेश से भिड़ंत तय है. 24 जनवरी को न्यूज़ीलैंड से मैच होना है. संभवतः अगले महीने तक बीसीसीआई की ओर से अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया जाएगा.
15 जनवरी: यूएसए बनाम भारत, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
17 जनवरी: भारत बनाम बांग्लादेश, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
24 जनवरी: भारत बनाम न्यूजीलैंड, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
यह भी पढ़ें - हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी खिलाड़ी से मिलाया हाथ, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें - Ashes Series 2025-26: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होगी सम्मान की लड़ाई, यहां देखें एशेज सीरीज का फुल शेड्यूल
यह भी पढ़ें - IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बढ़ी Team India की टेंशन, 2 स्टार खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us