/newsnation/media/media_files/2025/11/20/harbhajan-singh-handshake-with-pakistani-player-in-abu-dhabi-t20-league-watch-video-2025-11-20-08-05-44.jpg)
हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी खिलाड़ी से मिलाया हाथ, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल, देखें वीडियो
Harbhajan Singh Handshake: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हैंडशेक नहीं किया था. दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में कुल 3 मुकाबले खेले गए, तीनों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. हालंकी पाकिस्तान के खिलाफ इस कड़े रवैया की शुरुआत एशिया कप 2025 से पहले ही हो गई थी जब वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लेजन्ड में भारतीय दिग्गजों ने पाक टीम के साथ खेलने से मना कर दिया था. इनमें हरभजन सिंह भी शामिल थे, लेकिन अब उनकी एक वीडियो सामने आई है जिसमें वह पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं.
हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी खिलाड़ी से मिलाया हाथ
बीते बुधवार यानि 19 नवंबर की रात से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जो अबू धाबी टी20 लीग की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच खत्म हो जाने के बाद बल्लेबाजी कर रहे हरभजन सिंह पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शहनवाज दहानी के साथ हैंडशेक कर रहे हैं. दहानी के चेहरे पर मुस्कान भी है. सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस को हरभजन की यह हरकत पसंद नहीं आई है और उनको आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
यहां देखें वीडियो -
Harbhajan Singh handshake with Shahnawaz Dahani. Ab kahan gai patriotism indians ki. #AbuDhabiT10@iihtishammpic.twitter.com/4ZFfgP2ld3
— Ather (@Atherr_official) November 19, 2025
यह भी पढ़ें - IND A vs SA A: ईशान किशन और आयुष बदोनी की पारी नहीं आई काम, साउथ अफ्रीका ने भारत को दी करारी शिकस्त
वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लेजन्ड में लिया था फैसला
20 जुलाई 2025 को वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लेजन्ड टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होने वाला था. लेकिन हरभजन सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन और इरफान पठान ने फैसला लिया कि वह पाक टीम के साथ कोई मुकाबला नहीं खेलेंगे. खिलाड़ियों की ओर से राष्ट्रीय भावना का हवाला देते हुए कहा गया कि तनावपूर्ण राजनीतिक परिस्थिति में खून और पसीना एक साथ नहीं बह सकते. भारतीय चैंपियंस के बहिष्कार के बाद पाकिस्तान को फाइनल का टिकट मिल गया था.
यह भी पढ़ें - Ashes Series 2025-26: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होगी सम्मान की लड़ाई, यहां देखें एशेज सीरीज का फुल शेड्यूल
हैंडशेक इतना बड़ा मुद्दा क्यों?
एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला खेला गया था. मैच जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे पाक खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना ही ड्रेसिंग रूम में वापस चले गए थे. अगले 2 मैचों में भी यही रवैया देखने को मिला. फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार भी कर दिया था. ऐसे में नकवी भी जिद्द में आकर ट्रॉफी अपने साथ ले गए.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us