Rinku Singh in Ranji Trophy: रिंकू सिंह ने रणजी ट्रॉफी में काटा बवाल, जड़े 17 चौके-6 छक्के, इतने रन से दोहरे शतक से चूके

Rinku Singh in Ranji Trophy: पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह की टीम मुश्किल में थी, ऐसे में उन्होंने नंबर-5 पर आकर एक यादगार पारी खेल डाली. लेकिन दोहरे शतक से चूक गए.

Rinku Singh in Ranji Trophy: पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह की टीम मुश्किल में थी, ऐसे में उन्होंने नंबर-5 पर आकर एक यादगार पारी खेल डाली. लेकिन दोहरे शतक से चूक गए.

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rinku Singh in Ranji Trophy: रिंकू सिंह ने रणजी ट्रॉफी में काटा बवाल, जड़े 17 चौके-6 छक्के, इतने रन से दोहरे शतक से चूके

Rinku Singh in Ranji Trophy: रिंकू सिंह ने रणजी ट्रॉफी में काटा बवाल, जड़े 17 चौके-6 छक्के, इतने रन से दोहरे शतक से चूके Photograph: (Source - X/Jio Hotstar)

Rinku Singh in Ranji Trophy: भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह को टी20 क्रिकेट में जलवा बिखेरते हुए देखा गया है. लेकिन खेल के लंबे प्रारूप में भी उनका खेल निखर कर आता है. मौजूदा रणजी सीजन में उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ मुकाबले में शतक बनाया, लेकिन दोहरे शतक से चूक गए. रिंकू अपनी टीम के संकट मोचक भी बनकर सामने आए. इस पारी के बाद उन्होंने भारत की टेस्ट टीम में मिडल ऑर्डर बल्लेबाज के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर दी है. 

Advertisment

रिंकू सिंह ने खेली 176 रन की पारी 

दरअसल, कोयम्बटूर में रामकृष्ण कॉलेज ऑफ आर्ट्स एण्ड साइंस ग्राउन्ड में उत्तरप्रदेश और तमिलनाडु के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है. आज यानि 19 नवंबर को मैच का चौथा दिन है. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह की टीम मुश्किल में थी, ऐसे में उन्होंने नंबर-5 पर आकर एक यादगार पारी खेल डाली. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 157 गेंदों में सैंकड़ा पूरा किया, फिर 247 गेंदों में 176 रन के साथ अपनी पारी को समाप्त किया. इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 6 छक्के भी लगाए. 

यह भी पढ़ें - IND vs SA 2nd Test: शुभमन गिल का गुवाहटी टेस्ट खेलना मुश्किल, इस ऑलराउंडर की टीम इंडिया में हुई एंट्री

मैच के लिहाज से रिंकू की पारी अहम 

मैच के संदर्भ में रिंकू सिंह की पारी बेहद अहम थी. तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 455 रन बनाए थे. जिसका जवाब देते हुए उत्तरप्रदेश ने 191 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद रिंकू और शिवम मावी (54) के बीच 104 रन की साझेदारी हुई. यूपी ने 145 ओवर की बल्लेबाजी में 460 रन बनाए और 15 रन की बढ़त हासिल की. खबर लिखने तक तमिलनाडु ने 21 ओवर के भीतर 103 के एवज में 2 विकेट गंवा दिए हैं. यह मुकाबला ड्रॉ की ओर जाता हुआ नजर आ रहा है. 

यह भी पढ़ें - Virender Sehwag Son Aryavir Sehwag: वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने उड़ाया गर्दा, कूच बिहार ट्रॉफी के एक मैच में बना दिए इतने रन

टीम इंडिया में मिल सकती है जगह?

रिंकू सिंह की नजर अब टेस्ट फॉर्मेट में एंट्री पर होने वाली है. उनका फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड भी शानदार है. अबतक 51 मुकाबलों की 73 पारियों में उन्होंने 57 की लाजवाब औसत के साथ 3501 रन बनाए हैं. 8 बार उन्होंने शतक जड़ा और 22 बार अर्धशतक का आंकड़ा पार किया. इसके अलावा वह भारत के लिए 35 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं जिसमें 42 की औसत और 161 के स्ट्राइक-रेट के साथ 550 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें - ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा से छिन गया ताज, 46 साल बाद इस देश का खिलाड़ी बना नंबर-1

Rinku Singh
Advertisment