/newsnation/media/media_files/2025/11/19/icc-odi-rankings-daryll-mitchell-dethrone-rohit-sharma-from-number-1-position-2025-11-19-13-49-43.jpg)
ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा से छिन गया ताज, अब ये खिलाड़ी बना वनडे में नंबर-1
ICC ODI Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से आज यानि 19 नवंबर को वनडे रैंकिंग का ऐलान किया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से नंबर-1 का ताज छिन गया है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एक फिफ्टी और शतक के बाद वह लगभग 3 हफ्ते तक शीर्ष पर रहे. लेकिन अब न्यूज़ीलैंड के डेरेल मिचेल नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं. भारत की ओर से टॉप-5 में शुभमन गिल और विराट कोहली भी है.
डेरेल मिचेल बने नंबर-1
न्यूज़ीलैंड की ओर से खेलने वाले मिडल ऑर्डर बल्लेबाज डेरेल मिचेल आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. ग्लेन टर्नर के बाद वह दूसरे ऐसे कीवी बल्लेबाज हैं जो इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाब हो पाए हैं. टर्नर 1979 में शीर्ष स्थान पर पहुंचे थे. मिचेल ने रोहित शर्मा से नंबर -1 का ताज छीना है. हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मुकाबले में 118 गेंदों में 119 रन की पारी खेली थी. इस पारी में 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
A fresh face atop the ICC Men's ODI Batting Rankings 👌https://t.co/ZP1vtB20zq
— ICC (@ICC) November 19, 2025
यह भी पढ़ें - IND vs SA 2nd Test: शुभमन गिल का गुवाहटी टेस्ट खेलना मुश्किल, इस ऑलराउंडर की टीम इंडिया में हुई एंट्री
टॉप-5 में शुभमन और विराट
डेरेल मिचेल और रोहित शर्मा के बीच सिर्फ 1 अंक का फासला है, मिचेल के नाम 782 रेटिंग पॉइंट्स हैं. जबकि रोहित 781 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. शुभमन गिल और विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में क्रमश: चौथे और पांचवे स्थान पर मौजूद है. इसके अलावा बाबर आजम को एक पायदान का फायदा हुआ है, हाल ही में उन्होंने 2 साल के बाद वनडे फॉर्मेट में शतक जड़ा था. आयरलैंड के हैरी टैक्टर को भी एक अंक का फायदा हुआ है.
यह भी पढ़ें - IND vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका की बढ़ी मुसीबत, 2 खिलाड़ी अचानक पहुंचे अस्पताल, जानिए वजह
कब एक्शन में दिखेंगे रोहित-विराट?
इसके साथ ही आपको बता दें कि 30 नवंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली नजर आने की संभावना है, क्योंकि दोनों अब सिर्फ एक फॉर्मेट ही खेलते हैं. इसके अलावा 24 दिसंबर से शुरू होने जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित एक्शन में नजर आएंगे. उन्होंने खुद अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है. विराट को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हुई है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us