/newsnation/media/media_files/2025/11/19/ind-a-vs-sa-a-2025-11-19-19-07-45.jpg)
IND A vs SA A
India A vs South Africa A: साउथ अफ्रीका की अब ए टीम ने भारत की ए टीम को हरा दिया है. साउथ अफ्रीका ए ने तीसरे वनडे मैच में भारत ए टीम को 73 रनों से हरा दिया है. साउथ अफ्रीका के दिए 326 रनों के टारगेट के जवाब में भारत की पूरी टीम 252 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया के लिए ईशान किशन और आयुष बदोनी ने फिफ्टी जरूर लगाया, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. हालांकि पहले 2 मैच जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम कर लिया है.
साउथ अफ्रीका के दोनों ओपनर ने जड़ा शतक
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 325 रनों का स्कोर खड़ा किया. साउथ अफ्रीका के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने शतक लगाया. लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 98 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए. जबकि रिवाल्डो मूनसामी ने 130 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहा.
टीम इंडिया ने 82 रन पर गंवा दिए 4 विकेट
साउथ अफ्रीका के दिए 326 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय ए टीम ने 82 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. अभिषेक शर्मा (11), तिलक वर्मा (11) ऋतुराज गायकवाड़ (25) और रियान पराग (17) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि इसके बाद ईशान किशन और आयुष बदोनी ने जरूर उम्मीद बंधाई, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके.
ईशान किशन और आयुष बदोनी की फिफ्टी टीम के नहीं आई काम
ईशान किशन ने 67 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. जबकि आयुष बदोनी ने 66 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके निकले. इन दोनों के आउट होने के बाद भारत की जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई. देखते ही देखते पूरी टीम 49.1 ओवरों में 252 रनों पर सिमट गई. इस तरह साउथ अफ्रीका ए टीम ने 73 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us