IND A vs SA A: ईशान किशन और आयुष बदोनी की पारी नहीं आई काम, साउथ अफ्रीका ने भारत को दी करारी शिकस्त

IND A vs SA A: साउथ अफ्रीका ए टीम ने तीसरे अनऑफिसियल मैच में भारत ए टीम को 73 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया के लिए ईशान किशन आयुष बदोनी फिफ्टी जरूर लगाया, लेकिन जीत नहीं दिला सके.

IND A vs SA A: साउथ अफ्रीका ए टीम ने तीसरे अनऑफिसियल मैच में भारत ए टीम को 73 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया के लिए ईशान किशन आयुष बदोनी फिफ्टी जरूर लगाया, लेकिन जीत नहीं दिला सके.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND A vs SA A

IND A vs SA A

India A vs South Africa A: साउथ अफ्रीका की अब ए टीम ने भारत की ए टीम को हरा दिया है. साउथ अफ्रीका ए ने तीसरे वनडे मैच में भारत ए टीम को 73 रनों से हरा दिया है. साउथ अफ्रीका के दिए 326 रनों के टारगेट के जवाब में भारत की पूरी टीम 252 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया के लिए ईशान किशन और आयुष बदोनी ने फिफ्टी जरूर लगाया, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. हालांकि पहले 2 मैच जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम कर लिया है. 

Advertisment

साउथ अफ्रीका के दोनों ओपनर ने जड़ा शतक

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 325 रनों का स्कोर खड़ा किया. साउथ अफ्रीका के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने शतक लगाया. लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 98 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए. जबकि रिवाल्डो मूनसामी ने 130 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहा. 

टीम इंडिया ने 82 रन पर गंवा दिए 4 विकेट

साउथ अफ्रीका के दिए 326 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय ए टीम ने 82 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. अभिषेक शर्मा (11), तिलक वर्मा (11) ऋतुराज गायकवाड़ (25) और रियान पराग (17) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि इसके बाद ईशान किशन और आयुष बदोनी ने जरूर उम्मीद बंधाई, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके.

ईशान किशन और आयुष बदोनी की फिफ्टी टीम के नहीं आई काम

ईशान किशन ने 67 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. जबकि आयुष बदोनी ने 66 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके निकले. इन दोनों के आउट होने के बाद भारत की जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई. देखते ही देखते पूरी टीम 49.1 ओवरों में 252 रनों पर सिमट गई. इस तरह साउथ अफ्रीका ए टीम ने 73 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया.  

यह भी पढ़ें: Bazball Style को इंग्लैंड ने सिर्फ एशेज सीरीज के लिए किया था डिजाइन, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग का बड़ा बयान

india-vs-south-africa ind-vs-sa ishan-kishan
Advertisment