IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बढ़ी Team India की टेंशन, 2 स्टार खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

IND vs SA ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी हुई है, क्योंकि हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

IND vs SA ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी हुई है, क्योंकि हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Hardik Pandya Jasprit Bumrah

Hardik Pandya and Jasprit Bumrah likely to miss india vs south africa odis series

IND vs SA ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. एक ओर जहां इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होगी, तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्टार ऑलराउंडर इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं. 

Advertisment

चोट से उबर रहे हैं हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस वक्त चोट से उबर रहे हैं. ऐसे में वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं. हार्दिक को एशिया कप 2025 के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद वो रिहैब से गुजर रहे हैं. बता दें कि अगले साल की शुरुआत में टी20 वर्ल्ड कप खेली जानी है. ऐसे में हार्दिक शायद अभी टी20 फॉर्मेट पर ही ध्यान देंगे. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रेस्ट दिया जा सकता है. बुमराह अभी टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें:  क्रिकेट वर्ल्ड कप शेड्यूल का हुआ ऐलान, ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगा भारत, ICC ने लिया बड़ा फैसला

रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या इस वक्त बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मैदान पर वापसी के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से BCCI के एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि हार्दिक को चोट से वापसी के बाद उन्हें धीरे-धीरे अपना वर्कलोड बढ़ाने की जरूरत है. उनके लिए सीधे 50 ओवर का मैच खेलना जोखिम भरा होगा. हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप तक टी20 इंटरनेशनल मैचों पर फोकस करेंगे. 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे हार्दिक पांड्या

रिपोर्ट्स की माने तो हार्दिक पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेलते हुए अपनी फिटनेस साबित करेंगे. इसके बाद हार्दिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है, लेकिन हार्दिक का फोकस टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक टी20 इंटरनेशनल मैचों पर रहेगा.

यह भी पढ़ें:  Bazball Style को इंग्लैंड ने सिर्फ एशेज सीरीज के लिए किया था डिजाइन, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग का बड़ा बयान

jasprit bumrah hardik pandya
Advertisment