IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में मिली करारी हार पर कप्तान ऋषभ पंत का आया बयान, टीम को लेकर कह दी ये बड़ी बात

IND vs SA: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट मैच में 408 रनों से हार मिली. शर्मनाक हार पर इस मैच में कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बयान सामने आया है.

IND vs SA: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट मैच में 408 रनों से हार मिली. शर्मनाक हार पर इस मैच में कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बयान सामने आया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant

IND vs SA: टेम्बा बाबुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने भारतीय टीम को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में 0-2 से क्लीन स्वीप किया है. गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 408 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के मामले में टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार है. इस मैच में ऋषभ पंत कप्तानी कर रहे थे. इस शर्मनाक हार पर  ऋषभ पंत ने कहा कि क्रिकेट को हल्के में नहीं लिया जा सकता है.

Advertisment

हार पर कप्तान ऋषभ पंत ने कही ये बात

गुवाहाटी टेस्ट मैच के प्रेजेंटेशन में भारतीय कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, यह हार बेहद ही निराशाजनक है. हमे एक टीम के रूप में बेहतर करने की जरूरत है. हमे विपक्षी टीम की भी तारीफ करना होगी, क्योंकि उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला. इस तरह की सीरीज पहले ही बहुत कठिन होती है, फिर आप कुछ ज्यादा ही सोचने लगते हैं तो फिर आपको सीखते हुए एकजूट रहना होगा. 

क्रिकेट को हल्के में नहीं ले सकते- ऋषभ पंत

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आगे कहा, उन्होंने (साउथ अफ्रीका) ने जाहिर तौर पर पूरे सीरीज में दबदबा बनाए रखा. आप क्रिकेट को हल्के में नहीं ले सकते हैं, चाहे आप घरेलू मैदान पर ही क्यों ना खेल रहे हों. हमे अपनी मानसिकता स्पष्ट रखनी होगी."

यह भी पढ़ेंIND vs SA WTC Points Table: पाकिस्तान से नीचे फिसला भारत, दक्षिण अफ्रीका का दबदबा बढ़ा, देखें पॉइंट्स टेबल का हाल

ऋषभ पंत के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

ऋषभ पंत अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रनों से हारने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 489 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में टीम इंडिया 201 रनों पर सिमट गई. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 549 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में टीम इंडिया 140 रनों पर ढेर हो गई. भारत को 408 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले भारत की टेस्ट में सबसे बड़ी हार 342 रनों की थी, जो साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी. तब टीम इंडिया के कप्तान राहुल द्रविड़ थे.

यह भी पढ़ें:  IND vs SA 2nd Test: टीम इंडिया को इन 5 कारणों के चलते गुवाहाटी में मिली हार, जानिए कौन-कौन जिम्मेदार?

Rishabh Pant ind-vs-sa
Advertisment