Team India Next Test Match: टेस्ट क्रिकेट से टीम इंडिया को मिली 8 महीनों की छुट्टी, साल 2026 में इतने मैच खेलेगा भारत

Team India Next Test Match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार के बाद टीम इंडिया को टेस्ट में अब 8 महीनों की छुट्टी मिल गई है.

Team India Next Test Match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार के बाद टीम इंडिया को टेस्ट में अब 8 महीनों की छुट्टी मिल गई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja

Team India Next Test Match: भारतीय टीम को साल 2025 के आखिरी में घर पर टेस्ट सीरीज में कारारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से क्लीन स्वीप किया. अब इस साल टीम इंडिया कोई टेस्ट मैच नहीं खेलेगी. इतना ही नहीं टीम इंडिया अब करीब 8 महीने के लंबे वक्त बाद टेस्ट खेलने उतरेगी. 

Advertisment

अब अगले साल टेस्ट कोई टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया अब सीधे अगले साल जून 2026 में कोई टेस्ट मैच खेलती नजर आएगी. जून 2026 में भारत अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगा. हालांकि यह मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का हिस्सा नहीं है. इसके बाद भारत श्रीलंका और न्यूजीलैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलेगा.

साल 2026 में सिर्फ 5 टेस्ट मैच खेलेगा भारत

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया सीधे 2 महीने बाद यानी अगस्त में श्रीलंका दौरे पर जाएंगी. जहां 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद भारत अक्टूबर में न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगा. टीम इंडिया का यह दौरा नवंबर तक चलेगी. न्यूजीलैंड के दौरे पर टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा वनडे और टी20 सीरीज भी खेलेगी. ये दोनों सीरीज WTC का हिस्सा हैं. यानी कुल मिलाकर भारत 2026 में कुल 5 टेस्ट मैच खेलेगा. 

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: इरफान पठान और अश्विन से लेकर केविन पीटरसन तक, टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर भड़के पूर्व दिग्गज

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से टीम इंडिया करेगी नए साल की शुरुआत

टीम इंडिया नए साल 2026 की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से करेगी. न्यूजीलैंड की टीम भारतीय दौरे पर अगले साल जनवरी में आएगी. इस दौरे पर न्यूजीलैंड 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड का भारतीय दौरा 11 जनवरी से शुरू होगा. इसके बाद फरवरी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें:  IND vs SA ODI Series: इस तारीख से शुरू होगी भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज, इन 3 शहरों में रोहित-कोहली को देख सकेंगे फैंस

Team India Team India Next Test Match
Advertisment