/newsnation/media/media_files/2025/11/11/ioc-set-to-ban-transgender-athletes-2025-11-11-12-48-34.jpg)
IOC Ban on Transgender Athletes: पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाली बॉक्सर ईमान खलीफ विवाद का कारण बनी थीं. उनके ऊपर बायोलॉजीकल पुरुष होने का आरोप लगा था. इस विवाद पर उस समय इंटरनेशनल ओलंपिक समिति की ओर से कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया गया था. लेकिन अब समिति जल्द ही सभी ट्रांसजेन्डर खिलाड़ियों को आगामी ईवेंट में भाग लेने से रोक सकता है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्रांसजेन्डर खिलाड़ियों को शारीरिक लाभ मिलता है.
2026 में लागू हो सकती है नीति
इंटरनेशनल ओलंपिक काउंसिल की महिला ट्रांसजेन्डर खिलाड़ियों पर रोक लगाने की नीति 2026 विंटर ओलंपिक से लागू हो सकती है. पिछले साल ईमान खलीफा को लेकर हुए विवाद के बाद से ही इस फैसले पर विचार किया जा रहा था. IOC की नई अध्यक्ष क्रिस्टी कोवेंट्री का कहना है कि ओलंपिक में महिलाओं की सुरक्षा और खेल की निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी है. मौजूदा नियम के अनुसार इंटरनेशनल ओलंपिक स्पोर्ट्स फेडरेशन को अधिकार है कि ट्रांसजेन्डर महिलाएं हिस्सा ले सकती हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें - IPL 2026: रवींद्र जडेजा को टीम से अलग करने का CSK का फैसला सही है या गलत? सुरेश रैना ने बताया
पेरिस ओलंपिक में हुआ था विवाद
पेरिस ओलंपिक 2024 में बॉक्सिंग के फाइनल मुकाबले में बड़ा बवाल खड़ा हो गया था. चीन की लिन यू-टिंग और अल्जीरिया की ईमान खलीफ ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. वे दोनों ही महिला ट्रांसजेन्डर खिलाड़ी हैं, लेकिन दोनों की ओर से कहा गया कि वे महिलायें ही है. लेकिन इसके बाद विवाद नहीं रुक, क्योंकि वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2023 में उन्हें एलिजबिलिटी टेस्ट में फेल कर दिया गया था. बवाल हुआ तो IOC हरकत में आया, रिपोर्ट में पाया गया कि दोनों खिलाड़ी ट्रांसजेन्डर हैं.
यह भी पढ़ें - Richa Ghosh: ऋचा घोष के नाम पर बनने वाला है क्रिकेट स्टेडियम, जानिए किस शहर में होगा ऐसा
रिपोर्ट से हुआ खुलासा
इंटरनेशनल ओलंपिक काउंसिल की साइंस निर्देशक डॉक्टर जेन थॉर्नटन ने एक रिपोर्ट पेश की है. जिसमें दावा किया ही कि ट्रांसजेन्डर महिला खिलाड़ियों के शरीर में पुरुषों के समान ताकत, गति और सहनशक्ति होती है. इसको नियंत्रित करने वाली दवाओं के बाद भी कुछ लाभ शेष रह जाते हैं. इसीलिए समिति ने महिला ट्रांसजेन्डर खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर ली है. IOC की अध्यक्ष भी महिला केटेगरी में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और इसमें सुधार के लिए प्रतिबद्ध हैं.
यह भी पढ़ें - Delhi Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट पर गौतम गंभीर ने जताया दुख, लिखा इमोशनल पोस्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us