/newsnation/media/media_files/2025/11/11/richa-ghosh-name-stadium-will-be-built-in-darjeeling-mamata-banerjee-announced-2025-11-11-10-51-44.jpg)
richa ghosh name stadium will be built in Darjeeling Mamata Banerjee announced
Richa Ghosh Name Stadium: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका को हराकर आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में खिताबी जीत दर्ज की. इस जीत के बाद से ही भारतीय खिलाड़ियों की हर तरफ तारीफ हो रही है और राज्य सरकार अपनी स्टार्स की उपलब्धि के लिए उनकी सराहना कर रहे हैं. इस बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणी की है की सिलीगुड़ी से आने वाली ऋचा घोष के नाम पर क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा.
ममता बनर्जी ने क्या कहा?
चैंपियन भारतीय महिला टीम 2025 का हिस्सा रहीं ऋचा घोष के नाम पर बंगाल में खूबसूरत शहर दार्जलिंग में स्टेडियम बनने वाला है. इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'ऋचा सिर्फ 22 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बन गई हैं. पश्चिम बंगाल की तरफ से हम उन्हें सम्मानित करना चाहते हैं, लेकिन मैं इससे ज्यादा करना चाहती हूं. दार्जिलिंग में 27 एकड़ की जमीन है और मैंने मेयर से कहा है कि वहां क्रिकेट स्टेडियम बनाने का प्लान तैयार करें. इसे ऋचा क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा ताकि लोग उसके नाम को हमेशा याद रखें और आने वाली पीढ़ी इससे प्रेरणा ले.'
ये भी पढ़ें: Most Wickets in Test: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय शामिल
DSP बनाई गई हैं ऋचा घोष
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में ऋचा घोष ने 34 रन की पारी खेली थी, जिसने भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. नतीजन, भारत ने 52 रन से फाइनल में जीत दर्ज की और महिला टीम ने पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती थी.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को पश्चिम बंगाल पुलिस में डीएसपी बनाया गया है. इसके अलावा 'बंग भूषण' सम्मान से सम्मानित किया गया. राज्य सरकार की ओर से ऋचा को सोने की चेन दी गई. वहीं CAB की ओर से ऋचा को गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल दिया गया.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: 'हर हाल में हम संजू को चाहते हैं', सामने आया अधिकारी का बड़ा बयान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us