IPL 2026: 'हर हाल में हम संजू को चाहते हैं', सामने आया अधिकारी का बड़ा बयान

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम संजू सैमसन को अपने साथ जोड़ना चाहती है. इस पर अब एक सीएसके ऑफिशियल का बड़ा बयान आया है.

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम संजू सैमसन को अपने साथ जोड़ना चाहती है. इस पर अब एक सीएसके ऑफिशियल का बड़ा बयान आया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2026 csk official says we are interested in getting Sanju but RR is yet to confirm

IPL 2026 csk official says we are interested in getting Sanju but RR is yet to confirm

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की तैयारियों के बीच संजू सैमसन के नाम की चर्चा जोरों पर है. पिछले काफी वक्त से चर्चा चल रही है कि संजू अगले सीजन राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स हर संभव प्रयास कर रही है. इस बीच सीएसके के एक अधिकारी का बयान सामने आया है, जिसके हिसाब से CSK हर हाल में संजू सैमसन को अपने साथ जोड़ना चाहती है.

Advertisment

Sanju Samson को लेकर क्या बयान आया?

सोशल मीडिया पर इस वक्त हर तरफ संजू सैमसन के ट्रेडिंग की ही खबरें चल रही हैं. इस बीच चेन्नई के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर एक एजेंसी को बताया है कि वह संजू को हर हाल में ट्रेड करने चाहते हैं.

सीएसके के एक अधिकारी ने बताया है कि, 'सभी जानते हैं कि हम संजू को खरीदने में बहुत इंट्रस्टेड हैं. हमने इस ट्रेडिंग विंडो में उन्हें खरीदने में अपनी रुचि जाहिर की है. आरआर ने अभी तक पुष्टि नहीं की है क्योंकि उनके मैनेजमेंट ने कहा है कि वे ऑप्शंस के बारे में सोच रहे हैं. हमें उम्मीद है कि संजू सीएसके के लिए खेलेंगे.'

ये भी पढ़ें: IPL 2026: संजू सैमसन को हर हाल में क्यों टीम में जोड़ना चाहती है CSK, ये 3 कारण साफ कर देंगे पूरी कहानी

संजू सैमसन की जगह रवींद्र जडेजा को देने को तैयार है CSK

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की ट्रेडिंग विंडो 15 नवंबर को बंद होगी. उससे पहले फ्रेंचाइजियां आपस में खिलाड़ियों को ट्रेड कर सकती हैं. ये चर्चा वक्त के साथ तेज हो रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स हर हाल में संजू सैमसन को अपने साथ जोड़ना चाहती है.

 इसके बदले में वह अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक और कोर टीम का हिस्सा रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स को देने को तैयार है. लेटेस्ट अपडेट है कि CSK संजू के बदले न केवल जडेजा बल्कि उनके साथ सैम करन को भी ट्रेड करने को तैयार है.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: ईडेन-गार्डन्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत ने खेले हैं 42 मैच, जानिए कितने जीते और कितने हारे

Ravinder Jadeja sanju-samson IPL 2026 ipl
Advertisment