/newsnation/media/media_files/2025/11/10/ipl-2026-why-csk-want-sanju-samson-in-team-at-any-how-here-are-3-reasons-2025-11-10-12-51-27.jpg)
IPL 2026 why csk want sanju samson in team at any how here are 3 reasons
IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इस बीच रिपोर्ट्स के हवाले से लगातार ये जानकारी सामने आ रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स हर हाल में संजू सैमसन को अपने साथ जोड़ना चाहती है. इसके लिए वह रवींद्र जडेजा तक को ट्रेड में देने के लिए तैयार है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये फ्रेंचाइजी संजू को ही अपने साथ क्यों जोड़ना चाहती है? तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 कारणों के बारे में बताते हैं, जिनके चलते CSK संजू को अपनी टीम में शामिल करने के लिए इतनी डेस्पिरेट है.
1- कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर हैं संजू सैमसन
संजू सैमसन एक अच्छे क्रिकेटर होने के साथ अच्छे कैप्टेंसी ऑप्शन भी हैं. संजू सैमसन ने 2021 से 2025 तक राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाली है. उनकी कप्तानी में एक बार टीम रनरअप बनी. वहीं, संजू कै कप्तानी में RR ने 67 मुकाबले खेले, जिसेमं 33 मैच जीते और 32 मैचों में टीम का हार का सामना करना पड़ा.
वहीं, एक मैच टाई और एक मैच बेनतीजा रहा. संजू की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स का विनिंग प्रतिशत 49.25 का रहा. ऐसे में CSK अपने साथ जोड़कर संजू को टीम की कमान सौंप सकती है.
ये भी पढ़ें: Wasim Akram: 'उनमें कोई कमजोरी ही नहीं थी', वसीम अकरम ने किस भारतीय क्रिकेटर को लेकर दिया ऐसा बयान
2- विकेटकीपर-बल्लेबाज की CSK को जरूरत
महेंद्र सिंह धोनी 44 साल के हो चुके हैं. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को माही के बाद एक ऐसा अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज चाहिए, जो कीपिंग के साथ-साथ विकेट के पीछे से गेंदबाजों को गाइड भी कर सके, जैसे धोनी करते हैं. इसके लिए संजू एक बेहतरीन विकल्प होंगे, जो आने वाले समय में धोनी की जगह दस्तानों की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
3- संजू के पास है 176 IPL मैचों का अनुभव
संजू सैमसन एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिनके पास आईपीएल में 176 मुकाबले खेलने का एक्सपीरियंस है. संजू ने आईपीएल में 176 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 67 मैचों में तो उन्होंने कप्तानी भी की है. यदि वह CSK से जुड़ते हैं, तो वह टीम में अनुभव लाएंगे, जो टीम को उसकी 6वीं ट्रॉफी जिताने में मदद कर सकता है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA Head to Head: साउथ अफ्रीका के साथ भारत ने खेले हैं 44 टेस्ट, जानिए कितने जीते और कितने हारे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us