Wasim Akram: 'उनमें कोई कमजोरी ही नहीं थी', वसीम अकरम ने किस भारतीय क्रिकेटर को लेकर दिया ऐसा बयान

Wasim Akram: पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने भारत के एक दिग्गज क्रिकेटर की जमकर तारीफ की है और बयान दिया है कि उसमें कोई कमजोरी नहीं है.

Wasim Akram: पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने भारत के एक दिग्गज क्रिकेटर की जमकर तारीफ की है और बयान दिया है कि उसमें कोई कमजोरी नहीं है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Wasim Akram says sachin tendulakar was most complete batsman and He had no weaknesses

Wasim Akram says sachin tendulakar was most complete batsman and He had no weaknesses

Wasim Akram: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम अपने बयानों को लेकर चर्चा में अक्सर बने रहते हैं. अब उन्होंने सचिन तेंदुलकर को लेकर बयान दिया है और उनकी जमकर तारीफ की है. वसीम का मानना है कि उन्होंने जिन गेंदबाजों के सामने गेंदबाजी की, उसमें सचिन सबसे संपूर्ण बल्लेबाज रहे, उनकी कोई कमजोरी नहीं थी.

Advertisment

क्या बोले वसीम अकरम?

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने सचिन तेंदुलकर की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि सचिन एक संपूर्ण बल्लेबाज हैं और उनमें कोई भी कमजोरी नहीं है. मास्टर-ब्लास्टर अकरम की गेंद को भी बाउंड्री के लिए भेजने से नहीं कतराते थे, साथ ही उनका डिफेंस कमाल का था.

क्रिकेट इम्पैक्ट समिट और एक्सपो 2025 के मंच पर वसीम अकरम ने सचिन तेंदुलकर के फर्स्ट इंट्रैक्शन को लेकर बात करते हुए कहा, 'वह केवल 16 साल का था. हमने अखबारों में भारत के इस कमाल के यंग टैलेंट के बारे में पढ़ा था और मैंने सोचा, वह वाकई कितना अच्छा हो सकता है? लेकिन कुछ गेंदों के बाद ही मुझे एहसास हुआ. टेस्ट क्रिकेट में आपका स्वागत है. उसमें कुछ खास था. सचिन तेंदुलकर मेरे खिलाफ खेलने वाले दुनिया के सबसे संपूर्ण बल्लेबाज थे. उनमें कोई कमजोरी नहीं थी. मेरी सबसे अच्छी गेंदों को भी सम्मान दिया जाता था या बाउंड्री तक पहुंचाया जाता था. उनके सामने गेंदबाजी करना हर बार एक परीक्षा की तरह होती थी.'

पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाना पसंद करते थे सचिन

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में पहला मैच खेला था और आखिरी मैच 2007 में खेला. इस दौरान मास्टर-ब्लास्टर ने पाकिस्तान के खिलाफ 18 मैच खेले, जिसकी 27 पारियों में उन्होंने 42.28 के औसत से 1057 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक, 7 शतक निकले. पाकिस्तान के सामने टेस्ट में सचिन सिर्फ 2 बार ही शून्य पर आउट हुए.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: कोलकाता टेस्ट खेलते हैं ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल, तो इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय

ये भी पढ़ें: IND vs SA Head to Head: साउथ अफ्रीका के साथ भारत ने खेले हैं 44 टेस्ट, जानिए कितने जीते और कितने हारे

Sachin tendulkar Wasim Akram
Advertisment