IND vs SA: कोलकाता टेस्ट खेलते हैं ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल, तो इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा. इस मैच में ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है, लेकिन उसकी वजह से किसी एक खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है.

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा. इस मैच में ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है, लेकिन उसकी वजह से किसी एक खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Dhruv Jurel

Dhruv Jurel

India vs South Africa: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का बल्ला इन दिनों खूब चल रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच की दोनों पारियों में जुरेल ने शतक लगाया. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल में खेले गए टेस्ट मैच में शतक लगाया था. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिलना तय है. 

Advertisment

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं. उन्हें साई सुदर्शन की जगह नंबर-3 पर या फिर नीतीश कुमार रेड्डी की जगह नीचले क्रम में बैटिंग के लिए उतारा जा सकता है. भारतीय पिचों की परिस्थितियों में तेज गेंदबाजों की जरूरत कम ही पड़ेगी. इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नीतीश रेड्डी को बहुत की कम गेंदबाजों करने को मिली थी. 

यह भी पढ़ें:  Akash Kumar Choudhary: आकाश कुमार चौधरी, अब क्रिकेट की दुनिया में याद रहेगा ये नाम, लगातार 8 गेंदों में जड़ दिए 8 छक्के

जुरेल ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दोनों पारियों में लगाया शतक

ध्रुव जुरेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया. इस मैच में वो सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेले. वहीं पंत ने अफ्रीका ए के खिलाफ बतौर कप्तान और विकेटकीपर खेल रहे थे. ऐसे में पंत ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगे, लेकिन जुरेल को पहले टेस्ट मैच में मौका मिला तो बल्लेबाज साई सुदर्शन या तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी में से किसी एक का पत्ता कट सकता है.

टेस्ट में कैसा रहा है ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन?

ध्रुव जुरेल ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. अब तक वो भारत के लिए कुल 7 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें वो 430 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला है. अब देखने दिलचस्प होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्हें मौका मिलता है तो उनका प्रदर्शन कैसा रहता है. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: संजू सैमसन के बदले में CSK से 2 बड़े खिलाड़ी की डिमांड कर रही राजस्थान रॉयल्स, जानें क्या है पूरा मामला

dhruv jurel india-vs-south-africa ind-vs-sa
Advertisment