IPL 2026: संजू सैमसन के बदले में CSK से 2 बड़े खिलाड़ी की डिमांड कर रही राजस्थान रॉयल्स, जानें क्या है पूरा मामला

IPL 2026: आईपीएल 2026 सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड करना चाहती है, लेकिन RR की टीम CSK से 2 खिलाड़ियों की मांग कर रही, जिसपर पेंच फंसा हुआ है.

IPL 2026: आईपीएल 2026 सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड करना चाहती है, लेकिन RR की टीम CSK से 2 खिलाड़ियों की मांग कर रही, जिसपर पेंच फंसा हुआ है.

author-image
Roshni Singh
New Update
CSK RR Trade For IPL 2026

CSK RR Trade For IPL 2026

IPL 2026: आईपीएल 2026 सीजन की चर्चाएं शुरू हो गई है. इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच संजू सैमसन के ट्रेड को लेकर डील पक्की हो गई थी. पिछले दिनों संजू सैमसन की जगह रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड किए जाने की खबरों ने खूब तूल पकड़ा हुआ था, लेकिन अब खबर है कि राजस्थान रॉयल्स सैमसन की जगह CSK के साथ सिर्फ एक खिलाड़ी को ट्रेड करने से खुश नहीं है.

Advertisment

RR संजू सैमसन के बदले 2 खिलाड़ियों की कर रही मांग

क्रिकबज के रिपोर्ट के मुताबिक संजू सैमसन (Sanju Samson) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने 18-18 करोड़ में रिटेन किया था. ऐसे में दोनों के बीच अब तक डील हो जानी चाहिए थी, लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम मैनेजमेंट चाहता है कि संजू के बदले में जडेजा के साथ CSK डेवाल्ड ब्रेविस को भी उन्हें दे. 

डेवाल्ड ब्रेविस को नहीं देना चाहती सीएसके

साउथ अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस पिछले सीजन आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने थे. उन्होंने पिछले सीजन विस्फोटक बल्लेबाजी की थी और खूब सुर्खियां बटोरी थी. वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट सिर्फ रवींद्र जडेजा को ट्रेड करना चाहता है. CSK किसी भी हाल में ब्रेविस को ट्रेड नहीं करना चाहती है. 

रवींद्र जडेजा को छोड़ने को तैयार CSK

रिपोर्ट के माने तो राजस्थान रॉयल्स के अधिकारी कुछ अन्य टीमों से भी संपर्क किए हैं. ये टीमें दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स रवींद्र जडेजा को देने के लिए तैयार है, जो एक बड़ी बात होगी, क्योंकि जडेजा लंबे वक्त तक सीएसके का हिस्सा रहे हैं और टीम के सबसे सफल खिलाड़ी में से एक हैं. जडेजा ने अपने आईपीएल में बल्ले से कुल 3260 रन बनाए हैं और 170 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़ें:  Akash Kumar Choudhary: आकाश कुमार चौधरी, अब क्रिकेट की दुनिया में याद रहेगा ये नाम, लगातार 8 गेंदों में जड़ दिए 8 छक्के

rajasthan-royals Ravindra Jadeja csk IPL 2026
Advertisment