Akash Kumar Choudhary: आकाश कुमार चौधरी, अब क्रिकेट की दुनिया में याद रहेगा ये नाम, लगातार 8 गेंदों में जड़ दिए 8 छक्के

Akash Kumar Choudhary: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में मेघालय की तरफ से खेलते हुए आकाश कुमार चौधरी ने लगातार 8 गेंदों पर 8 छक्के जड़ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

Akash Kumar Choudhary: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में मेघालय की तरफ से खेलते हुए आकाश कुमार चौधरी ने लगातार 8 गेंदों पर 8 छक्के जड़ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Akash Kumar Choudhary

Akash Kumar Choudhary

Akash Kumar Choudhary: क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं, लेकिन इस खेल में कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी बन जाते हैं, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की होती है. अब कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड रणजी ट्रॉफी 2025-26 (Ranji Trophy 2025-26) के सीजन में बना है. मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में मेघालय की तरफ से खेलते हुए आकाश कुमार चौधरी ने लगातार 8 गेंदों पर 8 छक्के जड़ इतिहास रच दिया है.

Advertisment

Akash Kumar Choudhary: आकाश कुमार ने रच दिया नया इतिहास

आकाश कुमार चौधरी ने रणजी ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मेघालय पारी के 126वें ओवर में स्पिनर लिमर डाबी की लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए. इसके बाद अगले ओवर की पहली दो गेंदों पर लगातार 2 छक्के जड़े. इसी के साथ उन्होंने लगातार 8 गेंदों में 8 छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. आकाश कुमार चौधरी अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार 8 गेंदों में 8 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं.

यह भी पढ़ें: Tilak Varma: शेक से नहलाया, मुंह पर पोता केक, तिलक वर्मा के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने आकाश कुमार

आकाश कुमार चौधरी सिर्फ तीसरे ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया है. उनसे पहले रवि शास्त्री और गैरी सोबर्स ने ये कीर्तिमान बनाया था. आकाश कुमार ने सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक लगाया. इसी के साथ वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने लीसेस्टरशायर के वेन नाइट और क्लाइव इनमैन को पीछे छोड़ दिया है. वेन नाइट ने साल 2012 में 12 गेंदों में फिफ्टी लगाए थे. जबकि क्लाइव इनमैन ने 1965 में सिर्फ 13 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था.

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट इतिहास में सबसे शानदार इकोनॉमी रेट वाले टॉप-5 गेंदबाज, सिर्फ एक प्लेयर है एक्टिव

ranji trophy Akash Kumar Choudhary World Records Akash Kumar Choudhary
Advertisment