IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट इतिहास में सबसे शानदार इकोनॉमी रेट वाले टॉप-5 गेंदबाज, सिर्फ एक प्लेयर है एक्टिव

IND vs SA Test Records: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज शुरू होने से पहले चलिए जानते हैं भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट मैचों में किस गेंदबाज की इकोनॉमी रेट शानदार रही है.

IND vs SA Test Records: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज शुरू होने से पहले चलिए जानते हैं भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट मैचों में किस गेंदबाज की इकोनॉमी रेट शानदार रही है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs SA Test Best Economy Rate

IND vs SA Test Best Economy Rate

IND vs SA Test Records: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 14 नवंबर से होगी. लंबे वक्त बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज खेलेगी. ऐसे में यह टेस्ट सीरीज बेहद ही रोमांचक होने वाली है. तो सीरीज शुरू होने से पहले चलिए जानते हैं उन टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में सबसे शानदार इकोनॉमी रेट से बॉलिंग की है. 

Advertisment

हैंसी क्रोन्ये - साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये एक शानदार ऑलराउंडर के साथ काफी कंजूस गेंदबाज भी थे. भारत के खिलाफ उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में कुल 174 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 316 रन देकर 14 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट सिर्फ 1.81 की रही, जो भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट इतिहास के सबसे बेस्ट इकॉनामी है. 

ब्रायन मैकमिलन - साउथ अफ्रीका

इस मामले में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर ब्रायन मैकमिलन हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 10 टेस्ट मैचों में कुल 303 ओवर गेंदबाजी की और 678 रन देकर कुल 23 विकेट चटकाए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट सिर्फ 2.23 की रही. 

यह भी पढ़ें:  Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा से भी तेज 1000 T20I बनाने वाला है सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज, क्या नाम जानते हैं आप?

शॉन पोलक - साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज शॉन पोलक भी भारत के खिलाफ कई शानदार स्पेल डाले हैं और सबसे शानदार इकोनॉमी रेट के मामले में तीसरे नंबर पर है. शॉन पोलक ने भारत के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में कुल 52 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 2.26 का रहा है.

रवींद्र जडेजा - भारत

भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस मामले में चौथे नंबर पर हैं. जडेजा ने पिछले कुछ सालों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है. जडेजा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 मैचों में कुल 42 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट 2.27 रहा है. जडेजा अपनी स्टीक लाइन और लेंथ के लिए जाने जाते हैं. 

अनिल कुंबले - भारत

भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले भी इस लिस्ट में शामिल हैं. कुंबले ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 21 टेस्ट मैचों में 84 विकेट झटके हैं. उन्होंने 2.34 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है. अनिल कुंबले भारत के सबसे सफल गेंदबाज में से एक हैं. 

यह भी पढ़ें:  SuryaKumar Yadav: 'आखिरकार ट्रॉफी को छूने का मौका मिला', सूर्यकुमार यादव की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, दिया ऐसा बयान

IND vs SA Test Records india-vs-south-africa ind-vs-sa
Advertisment