/newsnation/media/media_files/2025/11/09/only-virat-kohli-has-reached-1000-t20i-runs-in-fewer-innings-than-abhishek-sharma-2025-11-09-11-44-31.jpg)
Only virat kohli has reached 1000 T20I runs in fewer innings than Abhishek Sharma
Abhishek Sharma: भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पांचवें टी-20 मैच में 11 रन बनाते ही इतिहास रच दिया. वह भारत के लिए सबसे कम गेंदों में एक हजार टी-20 आई रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. मगर, पारियों के हिसाब से वह सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंचे हैं. ऐसे में क्या आपको मालूम है कि इस मामले में नंबर-1 पर कौन है? यानी भारत के लिए सबसे तेज एक हजार टी-20 इंटरनेशनल रन किसने बनाए हैं?
कौन है फास्टेस्ट 1000 T20I रन बनाने वाला भारतीय?
अभिषेक शर्मा ने जहां एक ओर गेंदों के मामले में सबसे तेज 1000 रन बनाए. वहीं, अगर बात करें, पारियों के हिसाब से सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर्स की, तो इस लिस्ट में अभिषेक दूसरे नंबर पर आ पहुंचे हैं. नंबर-1 पर विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम है, जिन्होंने 27 पारियों में ये माइलस्टोन हासिल किया था. जबकि अभिषेक ने 28 पारियों में ये कारनामा किया है. सबसे कम पारियों में एक हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज:-
27 विराट कोहली
28 अभिषेक शर्मा
29 केएल राहुल
31 सूर्यकुमार यादव
40 रोहित शर्मा
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन बल्लेबाजों ने टी-20 सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रन, टॉप-2 में भारतीय नाम
सूर्यकुमार यादव का तोड़ दिया रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा ने अपने ही कप्तान सूर्यकुमार यादव का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेले गए पांचवें टी-20 मैच में 11 रन बनाते ही इतिहास रच दिया. अभिषेक गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
उन्होंने इस मामले में अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 573 गेंदों में 1000 रन के आंकड़े को छूआ था. अभिषेक की बात करें, तो उन्होंने 528 गेंदों में ये मुकाम हासिल कर लिया है.
1️⃣6️⃣3️⃣ Runs
— BCCI (@BCCI) November 8, 2025
1️⃣6️⃣1️⃣.3️⃣8️⃣ Strike Rate
4️⃣0️⃣.7️⃣5️⃣ Average
6️⃣8️⃣ Highest Score
For his sparkling and impactful performances, Abhishek Sharma has been named the 𝙋𝙡𝙖𝙮𝙚𝙧 𝙤𝙛 𝙩𝙝𝙚 𝙎𝙚𝙧𝙞𝙚𝙨 🏅👏#TeamIndia | #AUSvIND | @IamAbhiSharma4pic.twitter.com/YBIxwm7gw0
ये भी पढ़ें: Tilak Varma: शेक से नहलाया, मुंह पर पोता केक, तिलक वर्मा के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us