/newsnation/media/media_files/2025/11/09/ind-vs-aus-top-5-better-with-most-runs-in-india-vs-australia-t20i-series-2025-11-09-08-55-12.jpg)
IND vs AUS top 5 better with most runs in india vs australia t20i series
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टी-20 सीरीज खत्म हो गई है, जिसे भारतीय क्रिकेट टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया. सीरीज का पहला और आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया, जिससे फैंस को मायूसी हाथ लगी. लेकिन, इस सीरीज में बल्लेबाजों ने खूब छक्के-चौके लगाए और दर्शकों को एंटरटेन किया. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने सबसे अधिक रन बनाए.
अभिषेक शर्मा ने बनाए सबसे ज्यादा रन
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे अभिषेक शर्मा. भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने 5 मैचों में 40.75 के औसत से 163 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 18 चौके भी लगाए. सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले अभिषेक को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया.
शुभमन गिल
भारतीय स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान शुभमन गिल ने 5 मैचों में 44 के औसत और 136 की स्ट्राइक रेट से 132 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के भी जड़े.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए Team India के स्क्वाड को लेकर कप्तान सूर्या ने कह दी बड़ी बात, बताया क्या चीज है सिरदर्द
टिम डेविड
लिस्ट में तीसरा नाम ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड का है. टिम ने 3 पारियों में टी-20 सीरीज में 181.63 की स्ट्राइक रेट और 29.67 के औसत से 89 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए.
मिचेल मार्श
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श इस सीरीज में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 3 पारियों में 135.94 की स्ट्राइक रेट और 29 के औसत से 87 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 4 छक्के निकले.
मार्कस स्टोइनिस
इस लिस्ट में पांचवां नाम मार्कस स्टोइनिस का है. स्टोइनिस ने 3 पारियों में 135.94 की स्ट्राइक रेट और 43.50 के औसत से 87 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 10 चौके और 2 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें: PAK vs SA 3rd ODI: तीसरे ODI में 25.1 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का काम-तमाम, पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us