T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए Team India के स्क्वाड को लेकर कप्तान सूर्या ने कह दी बड़ी बात, बताया क्या चीज है सिरदर्द

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टी20 सीरीज में 2-1 से हराया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 का जिक्र किया.

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टी20 सीरीज में 2-1 से हराया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 का जिक्र किया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 टी20 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया. अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला. पांचवां टी20 मैच और सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 की स्क्वाड के स्क्वाड को लेकर बड़ा बयान दिया.

Advertisment

सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दिया बड़ा बयान

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पांचवे टी20 मैच के बाद प्रेजेटेंशन के दौरान कहा कि ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ खेलना टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक बेहतर तैयारी होगी. टीम के कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी वजह से स्क्वाड के लिए सिरदर्द होना अच्छा है. हमने देखा कि हाल ही में महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता है, जिसमें फैंस ने उन्हें काफी सपोर्ट किया. जब आप घर में खेलते हैं तो काफी दवाब होता है, लेकिन साथ में जिम्मेदारी और उत्साह भी काफी होता है. 

सूर्या ने आगे कहा कि वर्ल्ड कप अभी दूर है, लेकिन उससे पहले 2 अहम टी20 सीरीज है. इस दौरान बहुत कुछ देखने को मिलेगा. यह एक अच्छी चुनौती होगी. मुझे यकीन है कि आगे आने वाला वर्ल्ड कप बेहद ही रोमांचक होगा.

यह भी पढ़ें: PAK vs SA 3rd ODI: क्विंटन डी कॉक ने कोहली-विलियमसन को छोड़ दिया पीछे, ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे खिलाड़ी

सूर्यकुमार यादव ने जमकर की खिलाड़ियों की तारीफ

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम चाहते थे कि कैनबरा में मैच पूरा हो, लेकिन सब कुछ हमारे बस में नहीं है. सभी की योगदान की वजह से 0-1 से पिछड़ने के बाद हमने वापसी की. उसका श्रेय सभी खिलाड़ियों को जाता है. स्पिनर्स और पेसर दोनों अच्छा कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप की जोड़ी एक खतरनाक जोड़ी है. वहीं अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वॉशिंगटन सुंदर को भी काफी टी20 का अनुभव हो गया है और वो अच्छा कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने पर क्या बोले अभिषेक शर्मा? जोश हेजलवुड के लिए कह दी ये बड़ी बात

T20 world Cup 2026 SURYAKUMAR YADAV ind vs aus
Advertisment