IND vs AUS: प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने पर क्या बोले अभिषेक शर्मा? जोश हेजलवुड के लिए कह दी ये बड़ी बात

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 टी20 मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया. वहीं अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 टी20 मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया. वहीं अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला.

author-image
Roshni Singh
New Update
Abhishek Sharma Player of The Series

Abhishek Sharma Player of The Series

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला गया पांचवां टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया में खेली गई 5 टी20 मैचों की इस सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर लिया. इस सीरीज में भारतीय स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला. 

Advertisment

अभिषेक शर्मा ने जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जितने के बाद कहा कि मुझे इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि मैं ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए काफी उत्साहित था. जैसा का मैंने पहले ही बताया है कि बैटर और बॉलर के बीच होने वाली जंग मुझे हमेशा पसंद आती है, लेकिन हमने इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया.

अभिषेक शर्मा ने जोश हेजलवुड को बताया वर्ल्ड क्लास बॉलर

अभिषेक शर्मा ने जोश हेजलवुड की तारीफ की और उन्हें वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बताया. अभिषेक ने कहा कि जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी की और उनका सामना करना काफी शानदार लगा, क्योंकि वो एक वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं. अगर आपको क्रिकेट खेलते रहना है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहना है, तो आपको इस तरह के गेंदबाजों का सामना करने के लिए खुद को तैयार रखना होगा. 

यह भी पढ़ें:  Team India Next Series: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद किसके साथ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल

वर्ल्ड कप में खेलना सपने के सच होने जैसा

भारतीय टीम को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) से पहले अब सिर्फ 2 टी20 सीरीज खेलनी है. यह दोनों T20 सीरीज टीम इंडिया को घर पर खेलना है. वहीं अभिषेक शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी दिए अपने बयान में कहा कि अगर मैं वर्ल्ड कप में खेलता हूं, तो ये मेरे लिए सपने के सच होने जैसा होगा, क्योंकि मैंने वर्ल्ड कप जीतने का बचपन से सपना देखा है. मैं ये सुनिश्चित करूंगा कि इस बड़े टूर्नामेंट के लिए मैं खूद को तैयार रखूं.

यह भी पढ़ें:  Asia Cup Trophy: एशिया कप ट्रॉफी को लेकर BCCI सचिव का आया बड़ा बयान, मोहसिन नकवी से जल्द सुलझ सकता है मामला

abhishek sharma india vs australia ind vs aus
Advertisment