Team India Next Series: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद किसके साथ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल

India vs South Africa Series Schedule: ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

India vs South Africa Series Schedule: ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
India vs South Africa Schedule

India vs South Africa Schedule

India vs South Africa Series Schedule: ऑस्ट्रेलिया का दौरा खत्म होते ही टीम इंडिया घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय दौरे पर आएगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 14 नवंबर से होगी. 

Advertisment

14 नवंबर से शुरू होगा साउथ अफ्रीका का भारतीय दौरा 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए दोनों टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हुई है. यह टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से 26 नवंबर तक चलेगा.

इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 30 नवंबर से होगी और ये 6 दिसंबर तक चलेगा. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर आएंगे. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी और यह 19 दिसंबर तक खेला जाएगा. 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज शेड्यूल:

  • पहला मैच- 14-18 नवंबर, कोलकाता
  • दूसरा टेस्ट- 22-26 नवंबर, गुवाहाटी

यह भी पढ़ें: Abhishek Sharma World Record: अभिषेक शर्मा ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा नाम

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज शेड्यूल:

  • पहला मैच- 30 नवंबर, रांची
  • दूसरा मैच- 3 दिसंबर, रायपुर
  • तीसरा मैच- 6 दिसंबर, विशाखापट्टनम

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज शेड्यूल:

  • पहला मैच- 9 दिसंबर, कटक
  • दूसरा मैच- 11 दिसंबर, न्यू चंडीगढ़
  • तीसरा मैच- 14 दिसंबर, धर्मशाला
  • चौथा मैच- 17 दिसंबर, लखनऊ
  • पांचवां मैच- 19 दिसंबर, अहमदाबाद

भारत बनाम साउथ टेस्ट सीरीज का स्क्वाड:

भारत का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाशदीप.

साउथ अफ्रीका का स्क्वाड:  टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोर्जी, जुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रेयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर).

यह भी पढ़ें:  Dhruv Jurel Century: ध्रुव जुरेल ने बैक टू बैक लगाया दूसरा शतक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया बड़ा कारनामा

india-vs-south-africa IND vs SA IND vs SA Schedule team India Next Series
Advertisment