Dhruv Jurel Century: ध्रुव जुरेल ने बैक टू बैक लगाया दूसरा शतक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया बड़ा कारनामा

IND A VS SA A: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल ने दूसरी पारी में भी शतक लगा दिया है. पहली पारी मेें भी जुरेल का बल्ला चला था और उन्होंने सेंचुरी बनाई थी.

IND A VS SA A: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल ने दूसरी पारी में भी शतक लगा दिया है. पहली पारी मेें भी जुरेल का बल्ला चला था और उन्होंने सेंचुरी बनाई थी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
dhruv jurel century score back to back hundred

dhruv jurel century score back to back hundred

Dhruv Jurel Century: साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भारत दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेल रहा है. इस मुकाबले में ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में भी शतक ठोक दिया है. अफ्रीकी गेंदबाजों ने भारत के बाकी बल्लेबाजों पर भले ही लगाम लगा ली हो, लेकिन ध्रुव जुरेल को नहीं रोक सके. नतीजा ये है कि उन्होंने दूसरी पारी में भी शतक बना लिया है.

Advertisment

ध्रुव जुरेल ने दूसरा पारी में भी लगाया शतक

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने एक बार फिर कमाल दिखाया और शतक जड़ दिया. दूसरी पारी में जुरेल एक बार फिर मुश्किल वक्त में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए. इस बार उन्होंने हर्ष दुबे के साथ मिलकर 184 रनों की शतकीय साझेदारी बनाई और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. हर्ष 84(116) रन की पारी खेलकर आउट हुए. लेकिन, दूसरे छोर पर मौजूद ध्रुव ने 159 गेंदों पर शतक जड़ दिया. इस दौरान स्टार खिलाड़ी ने 13 चौके लगाए.

ये भी पढ़ें: Abhishek Sharma World Record: अभिषेक शर्मा ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा नाम

पहली पारी में ध्रुव जुरेल ने बनाए थे 132* रन

ध्रुव जुरेल ने पहली पारी में भी कमाल की बल्लेबाजी की थी. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने जहां भारत का कोई बल्लेबाज अर्धशतक तो दूर 30 रन भी नहीं बना पाया, वहां ध्रुव ने 6वें नंबर पर आकर मुश्किल परिस्थितियों में शतक लगाया था. एक छोर से विकेट गिर रहे थे, लेकिन दूसरी छोर पर जुरेल डटे रहे और वह 175 गेंदों पर 132 रनों की पारी खेलकर नाबाद लौटे थे. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 4 छक्के लगाए थे.

ये भी पढ़ें: India A vs South Africa A: साउथ अफ्रीका के सामने अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाए केएल राहुल, इतने रन बनाकर हुए आउट

dhruv jurel
Advertisment