India A vs South Africa A: साउथ अफ्रीका के सामने अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाए केएल राहुल, इतने रन बनाकर हुए आउट

India A vs South Africa A: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मुकाबले में केएल राहुल दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए.

India A vs South Africa A: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मुकाबले में केएल राहुल दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
India A vs South Africa A kl rahul score only 27 runs in second inning flop before sa test series

India A vs South Africa A kl rahul score only 27 runs in second inning flop before sa test series

India A vs South Africa A: साउथ अफ्रीका ए के साथ खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की दूसरी पारी चल रही है. खेल के तीसरे दिन भारत को केएल राहुल के रूप में झटका लगा. राहुल पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके थे और दूसरी पारी में भी उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकल पाई. उन्हें शुरुआत मिली थी, लेकिन वह उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके.

Advertisment

अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाए केएल राहुल

भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. खेल के तीसरे दिन भारत को केएल राहुल के रूप में बड़ा झटका लगा. केएल को अच्छी शुरुआत मिली थी और वह दूसरे दिन नाबाद रहे थे. उम्मीद थी कि वह खेल के तीसरे दिन अपनी पारी को बड़ा बनाएंगे.

मगर, ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि ओकुहेल सेले ने उन्हों बोल्ड कर पवेलिन भेज दिया. इस तरह केएल अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाए और 60 गेंद पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अपनी पारी में केएल ने 3 चौके भी लगाए.

ये भी पढ़ें: Tilak Varma Birthday: कितने अमीर हैं तिलक वर्मा, इन जरियों से करते हैं मोटी कमाई, जानिए कितनी है नेट वर्थ

भारत के पास है अच्छी बढ़त

दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहली पारी में 255 रन बनाए थे. वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम की पहली पारी 221 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह भारत ने पहली पारी के आधार पर ही 34 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी.

अब दूसरी पारी में भारत का स्कोर 116/5 का स्कोर बन चुका है. अभिमन्यू ईश्वरन बिना खाता खोले आउट हो गए थे. साई सुदर्शन 23 और देवदत्त पडिक्कल 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं, केएल राहुल 16 रन पर पवेलियन लौट गए थे. इस तरह भारत के पास फिलहाल (खबर लिखे जाने तक) 200 रनों की बढ़त बन गई है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 5th T20I: कितने बजे शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का पांचवां टी-20 मैच? यहां देख सकेंगे LIVE

india A vs south africa A
Advertisment