/newsnation/media/media_files/2025/11/08/ind-vs-aus-5th-t20i-timing-and-where-to-watch-live-free-in-hindi-india-vs-australia-gabba-match-2025-11-08-08-54-31.jpg)
IND VS AUS 5th t20i timing and where to watch live free in hindi india vs Australia gabba match
IND vs AUS 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी टी-20 मैच गाबा स्टेडियम, ब्रिसबेन में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम अगर ये मैच जीतती है, तो वो सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर सकती है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर करना चाहेगी.
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले पांचवां टी-20 मैच की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ये मुकाबला तय भारतीय समयानुसार 1 बजकर 45 मिनट पर खेला जाएगा. टॉस के लिए दोनों कप्तान 1 बजकर 15 मिनट पर मैदान पर आएंगे. आपको बता दें, इस टी-20 सीरीज के सभी मुकाबले इसी समय पर खेले गए हैं.
कहां देख सकेंगे लाइव?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें टी-20 मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप की जाएगी. पांचवां T20I मैच फ्री में देखना चाहते हैं तो आपको उसके लिए दूरदर्शन स्पोर्ट्स यानी DD स्पोर्ट्स पर मैच देखने को मिलेगा. मगर, इसके लिए आपके पास डीडी फ्री डिश होनी चाहिए, तभी आप बिना किसी शुल्क के इस मैच को आसानी से लुत्फ उठा सकेंगे.
Unbeaten under Surya! 🌟
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 8, 2025
Will 🇮🇳 keep the T20I streak alive and script another series win in the SKYBALL era? 🔥#AUSvIND | 5th T20I 👉🏻 8th NOV, SAT, 12:30 PM on Star Sports Network & JioHotstar pic.twitter.com/LjCF5KDUEd
ये भी पढ़ें: Abhishek Sharma: इतिहास रचने की कगार पर हैं अभिषेक शर्मा, सिर्फ इतने रन बनाते ही बना लेंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड
गाबा में भारत ने खेला है सिर्फ एक T20I
ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मैदान ब्रिस्बेन जिसे गाबा के नाम से भी जाना जाता है, वह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवें टी20 की मेजबानी करेगा. इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. उन्होंने यहां अब तक एक ही मैच खेला है. जिसमें उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. यानि उनकी जीत का प्रतिशत 0 व हार का प्रतिशत 100 है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 5th T20I: बल्लेबाज या गेंदबाज, किसकी मदद करेगी गाबा की पिच? जहां खेला जाएगा 5वां टी-20 मैच
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us