/newsnation/media/media_files/2025/11/07/ind-vs-aus-5th-t20i-gabba-pitch-report-in-hindi-india-vs-australia-brisbane-pitch-behavior-2025-11-07-18-55-37.jpg)
IND vs AUS 5th T20I gabba pitch report in hindi india vs australia brisbane pitch behavior
IND vs AUS 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का पांचवां व आखिरी मुकाबला ब्रिसबेन गाबा में खेला जाएगा. गाबा के मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच के साथ ही सीरीज के नतीजे का भी फैसला होगा. तो आइए इससे पहले जान लेते हैं कि गाबा की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलेगी या फिर गेंदबाजों को मदद मिलने वाली है.
किसकी मदद करेगी गाबा की पिच?
IND vs AUS के बीच पांचवां टी-20 मैच गाबा के मैदान पर खेला जाएगा. गाबा की पिच की बात करें, तो इस पिच पर लगातार उछाल और गति मिलती है, जिससे यह तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है जो गति प्राप्त कर सकते हैं.
साथ ही, बल्लेबाजों को उछाल का आनंद मिलता है, जिससे वे जमने के बाद खुलकर अपने स्ट्रोक खेल सकते हैं. इसलिए यह विकेट बल्ले और गेंद के बीच एक संतुलित मुकाबला प्रदान कर सकता है, जिसमें शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच थोड़ी धीमी हो सकती है, जिससे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदा उठा सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: आईपीएल 2026 में खेलेंगे या नहीं एमएस धोनी? CSK के CEO कासी विश्वनाथन ने किया कंफर्म
गाबा में भारत ने खेला है सिर्फ एक T20I
ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मैदान ब्रिस्बेन जिसे गाबा के नाम से भी जाना जाता है, वह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवें टी20 की मेजबानी करेगा. इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. उन्होंने यहां अब तक एक ही मैच खेला है. जिसमें उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. यानि उनकी जीत का प्रतिशत 0 व हार का प्रतिशत 100 है.
IND vs AUS Head to Head
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 32 टी-20 आई मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 20 मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान एक मैच बेनतीजा रहा है. हेड टू हेड रिकॉर्ड पूरी तरह से भारतीय टीम के पक्ष में है. इतना ही नहीं इस सीरीज में भारतीय टीम के पास 2-1 की बढ़त है, जिसे वह गाबा में 3-1 में बदलकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us