Maharashtra government facilitate: महाराष्ट्र सरकार ने मंधाना, जेमिमा और राधा को किया सम्मानित, दिया इतने करोड़ का चेक

Maharashtra government facilitate: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 की चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 3 खिलाड़ियों को महाराष्ट्र सरकार ने सम्मानित किया है.

Maharashtra government facilitate: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 की चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 3 खिलाड़ियों को महाराष्ट्र सरकार ने सम्मानित किया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ICC Womens World Cup champion indian cricketer smriti mandhana radha yadav jemimah rodrigues

ICC Womens World Cup champion indian cricketer smriti mandhana radha yadav jemimah rodrigues Photograph: (CMO Maharashtra/X)

Maharashtra government facilitate: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में चैंपियन बनी भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी अपने-अपने होमटाउन पहुंच रही हैं, जहां उनके राज्य में उनका जोरदार स्वागत हो रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य से आने वाली महिला क्रिकेटर्स स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिक्स, राधा यादव के साथ-साथ हेड कोच अमोल मजूमदार को सम्मानित किया है और ईनाम भी दिया है.

Advertisment

महाराष्ट्र सरकार ने महिला क्रिकेटर्स को किया सम्मानित

भारत की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों का उनके होमटाउन में जोरदार स्वागत हो रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस (Devendra Fadnavis) ने भारत की चैंपियन टीम का हिस्सा रहीं महाराष्ट्र की खिलाड़ियों और हेड कोच अमोल मजूमदार को सम्मानित किया है.

सीएम ने टीम इंडिया की उपकप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिक्स, राधा यादव और हेड कोच अमोल मजूमदार को सम्मानित किया. इस दौरान सीएम देवेंद्र फडनवीस ने प्रत्येक चैंपियन खिलाड़ी को 2.5 करोड़ रुपये का चेक भी दिया है.

भारतीय टीम को मिली 91 करोड़ रुपये की प्राइज मनी

भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व चैंपियन बनने पर कुल 91 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली है. इसमें विनिंग प्राइज मनी 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर जो लगभग 40 करोड़ रुपए है. ये राशि आईसीसी की ओर से चैंपियन भारतीय टीम को मिली है. जबकि बीसीसीआई ने टीम इंडिया को 51 करोड़ रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की.

तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा ऐसा

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में स्मृति मंधाना ने 9 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 99.09 की स्ट्राइक रेट और 54.25 के औसत से 434 रन बनाए. वह भारत के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर रहीं. वहीं, जेमिमा रोड्रिक्स ने सेमीफाइनल में शानदार शतक लगाकर भारत को जीत दिलाने के साथ ही टूर्नामेंट में 58.40 के औसत से 292 रन बनाए. राधा यादव ने 5 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें: Richa Ghosh Grand Welcome: सिलीगुड़ी में ऋचा घोष का हुआ भव्य स्वागत, उमड़ी भीड़ ने ऐसे किया चैंपियन को सलाम, देखें वीडियो

Jemimah Rodrigues Smriti Mandhana ICC Women's World Cup 2025
Advertisment