/newsnation/media/media_files/2025/11/07/richa-ghosh-grand-welcome-2025-11-07-15-45-43.jpg)
Richa Ghosh Grand Welcome
Richa Ghosh Grand Welcome: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में खिताबी जीत दर्ज करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी अब-अब अपने-अपने होमटाउन लौट रही हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि रिचा घोष के होमटाउन सिलीगुड़ी के लोगों ने अपनी चैंपियन खिलाड़ी का कितनी गर्मजोशी से स्वागत किया है.
सिलीगुड़ी में गर्मजोशी से हुआ ऋचा घोष का स्वागत
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में चैंपियन बनने के बाद भारतीय महिला खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इसके बाद खिलाड़ी अपने-अपने होमटाउन पहुंच रही हैं. इस बीच 22 साल की स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष भी अपने होमटाउन सिलीगुड़ी पहुंच गई हैं.
इस दौरान सिलीगुड़ी के लोगों ने अपनी चैंपियन खिलाड़ी का गर्मजोशी से स्वागत किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. खुली जीप में ऋचा बैठी हैं और हजारों लोग उनके इर्द-गिर्द हैं, जो उनकी कामयाबी को सलाम करने पहुंचे हैं.
#WATCH | West Bengal: Cricketer Richa Ghosh returned to her home in Siliguri today, amid a grand welcome. She is a part of the World Cup-winning Indian Women's team. pic.twitter.com/o0YjHF6JRX
— ANI (@ANI) November 7, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 5th T20I: पांचवें टी-20 मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा मैच के दौरान ब्रिसबेन का मौसम
महिला विश्व कप 2025 में ऐसा रहा ऋचा घोष का प्रदर्शन
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारत को चैंपियन बनाने में ऋचा घोष का भी अहम योगदान रहा. ऋचा घोष ने टूर्नामेंट में 8 मुकाबले खेले, जिसकी 8 पारियों में उन्होंने 133.52 की स्ट्राइक रेट और 39.17 के औसत से 235 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और 12 छक्के भी निकले.
आपको बता दें, साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए फाइनल मैच में ऋचा ने 24 गेंदों पर 34 रनों की अहम पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए थे. उनकी इस कैमियो इनिंग ने भारत को 298 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें: IND A vs SA A: कप्तान के शतक के बावजूद 221 पर सिमटी साउथ अफ्रीका की पारी, भारत को मिली इतने रनों की बढ़त
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us