IND A vs SA A: कप्तान के शतक के बावजूद 221 पर सिमटी साउथ अफ्रीका की पारी, भारत को मिली इतने रनों की बढ़त

IND A vs SA A: इंडिया ए के साथ खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में साउथ अफ्रीकी टीम 221 रन पर ऑलआउट हुई. पहली पारी के आधार पर भारत को 34 रनों की बढ़त मिली.

IND A vs SA A: इंडिया ए के साथ खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में साउथ अफ्रीकी टीम 221 रन पर ऑलआउट हुई. पहली पारी के आधार पर भारत को 34 रनों की बढ़त मिली.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND A vs SA A south africa all out on 221 runs in first inning against team india in 2nd unofficial test match

IND A vs SA A south africa all out on 221 runs in first inning against team india in 2nd unofficial test match

IND A vs SA A: भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां, कप्तान मार्केस एकरमैन की शकतीय पारी के बावजूद साउथ अफ्रीका की टीम की पहली पारी 221 रनों पर सिमट गई है. जहां, पहली पारी के आधार पर भारत ने 34 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 

Advertisment

221 पर सिमटी साउथ अफ्रीका की टीम

दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में भारत के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 221 रन बनाए. अफ्रीकी टीम की ओर से कप्तान मार्केस एकरमैन ने शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को 221 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. कप्तान 118 गेंदों पर 134 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 17 चौके और 5 छक्के लगाए.

उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया. महज 2 खिलाड़ी सुब्रयन ने 20 और जॉर्डन हरमन ने 26 रन बनाए. यही 2 बल्लेबाज थे, जिन्होंने डबल डिजिट स्कोर बनाया. इसके अलावा तो बाकी के खिलाड़ी सिंगल डिजिट स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 5th T20I: पांचवें टी-20 मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा मैच के दौरान ब्रिसबेन का मौसम

पहली पारी के आधार पर हासिल की 34 रनों की बढ़त

ऋषभ पंत की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 255 रन बनाए थे. भारत की ओर से ध्रुव जुरेल ने 175 गेंदों पर 132 रनों की शतकीय पारी खेली थी. दूसरा कोई बल्लेबाज तो फिफ्टी भी नहीं लगा सका, मगर पूरी टीम ने मिलकर 255 रन बोर्ड पर लगाए थे. ऐसे में चूंकि, साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 221 रन पर ऑलआउट हो गई. नतीजन, ऋषभ पंत की टीम ने पहली पारी के आधार पर 34 रनों की बढ़त हासिल की.

ये भी पढ़ें: SA vs AFG: ये किस टूर्नामेंट में हो रही साउथ अफ्रीका की पिटाई, अफगानिस्तान ने सिर्फ 6 ओवर में बना दिए 148 रन

Ind A VS SA A
Advertisment