/newsnation/media/media_files/2025/11/07/sa-vs-afg-afghanistan-score-148-runs-in-just-6-overs-in-hong-kong-sixes-2025-11-07-12-15-44.jpg)
SA VS AFG afghanistan score 148 runs in just 6 overs in hong kong sixes
South Africa vs Afghanistan: अगर आपसे कोई कहे कि किसी टीम ने 6 ओवर में 148 रन बना दिए हैं, तो शायद आपको यकीन न हो. लेकिन, ये सच है, क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे एक मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने 148 रन बना दिए हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन सा टूर्नामेंट है, जिसमें सिर्फ 6 ओवर में ही 148 रन बन गए, तो आइए इस आर्टिकल में इस बारे में बताते हैं...
अफगानिस्तान ने 6 ओवर में बना दिए 148 रन
हम जिस टूर्नामेंट की बात कर रहे हैं वो है हांगकांग सिक्सेस, जिसकी शुरुआत 1992 में हुई थी. इसी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की धुलाई कर दी और 6 ओवर वाले इस मैच में 148 रन बोर्ड पर लगा दिए. इस दौरान गुलबदीन नायब ने सिर्फ 12 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए.
वहीं, करीब जनत ने 11 गेंदों पर 46 रनों की धाकड़ पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के लगाए. सेदिकुल्लाह पाचा ने 4 गेंद पर 16 रन की पारी खेली. वहीं, फुरमनतुल्लाह साफी 9 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह टीम ने मिलकर 3 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 148 रन लगाए.
6 ओवर का होती है हांगकांग सिक्सेस की एक पारी
हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के नियम आम क्रिकेट टूर्नामेंट के नियमों से काफी अलग हैं. इस टूर्नामेंट में केवल 6-6 ओवरों का मैच होता है. सिर्फ सेमीफाइनल और फाइनल में एक ओवर 8 गेंदों का होता है. यहां नो बॉल होने पर कोई फ्री-हिट नहीं दी जाती है. अगर बल्लेबाज फिफ्टी बना लेता है तो वह रिटायर्ड हर्ट हो जाता है. इतना ही नहीं इसमें प्लेइंग-11 नहीं बल्कि प्लेइंग-6 होती है. यानि एक टीम से सिर्फ 6 खिलाड़ी ही मैदान पर उतरते हैं. ऐसे में इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक विस्फोटक पारियां देखने को मिलती हैं.
99 पर ऑलआउट हो गई साउथ अफ्रीका
149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीक की टीम 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 99 रन ही बना सकी और 49 रनों से मैच हार गई. साउथ अफ्रीका की ओर से इथन जॉन ने 11 गेंदों पर 22 रन बनाए. काशीफ जोसेफ ने 10 गेंद पर 22 रन बनाए. वहीं, आखिर में जोरिक वान 9 गेंद पर 37 और जॉर्डन मॉरिस 6 गेंद पर 14 रन पर नाबाद रहे, लेकिन वह टीम को मैच नहीं जिता सके.
ये भी पढ़ें: भारत के पास सीरीज जीतने का मौका, तो बराबरी करने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, जानें कब और कहां खेला जाएगा पांचवां टी20
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us