भारत के पास सीरीज जीतने का मौका, तो बराबरी करने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, जानें कब और कहां खेला जाएगा पांचवां टी20

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज रोमांचक मोड़ पर खड़ी हो गई है. दोनों टीमें जल्द पांचवां मुकाबला खेलने उतरेगी.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज रोमांचक मोड़ पर खड़ी हो गई है. दोनों टीमें जल्द पांचवां मुकाबला खेलने उतरेगी.

author-image
Raj Kiran
New Update
India vs Australia 5th t20i date venue timing all the details are here

भारत के पास सीरीज जीतने का मौका, तो बराबरी करने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, जानें कब और कहां खेला जाएगा पांचवां टी20 Photograph: (BCCI/X)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते 6 नवंबर को चौथा टी20 मुकाबला खेला गया. जिसे टीम इंडिया ने 48 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया. उन्होंने लगातार दूसरे मैच में कंगारुओं को शिकस्त दी. इसके साथ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली.

Advertisment

अब ये दोनों टीमें सीरीज का पांचवां व अंतिम मुकाबला खेलने उतरेगी. जहां एक तरफ भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करने उतरेगी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के इरादे जीत के साथ श्रृंखला 2-2 की बराबरी पर समाप्त करने के होंगे. 

इस दिन खेला जाएगा पांचवां टी20

गोल्ड कोस्ट में खेला गया चौथा टी20 धमाकेदार रहा. जहां पहले खेलकर इंडियन टीम ने 167 रन बनाए थे. ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया बड़ी आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. जिसकी बदौलत वह कंगारुओं को 18.2 ओवर में ही 119 रनों पर ढेर करने में सफल रही. अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

ये दोनों टीमें अब पांचवें व आखिरी टी20 मुकाबले में आमने-सामने होगी. सीरीज के परिणाम के लिहाज से यह मैच काफी अहम रहने वाला है. पांचवां टी20 शनिवार 8 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: PAK vs SA 2nd ODI: क्विंटन डिकॉक ने अकेले ही पाकिस्तान को किया पस्त, दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेटों से जीता दूसरा वनडे

ब्रिस्बेन में दोनों टीमों की होगी टक्कर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबला खेलने के लिए टीम इंडिया का काफिला ब्रिस्बेन जाएगा. जो पांचवें टी20 इंटरनेशनल की मेजबानी करने वाला है. यहां की पिच अमूमन तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है.

ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के लिए थोड़ा मुश्किल रहने वाला है. दूसरी तरफ कंगारू यहां की परिस्थितियों से भली भांति परिचित होंगे. साथ ही उनके पास कुछ बेहतरीन पेसर हैं. जो मेहमान टीम के लिए सिरदर्द बन सकते हैं. बता दें कि यह मैच भारतीय समयानुसार 1.45 पर शुरू होगा. 

सीरीज का परिणाम होगा तय

अब तक ये श्रृंखला कमाल की रही है. कैनबरा में खेला गया पहला टी20 मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में हुए दूसरे टी20 में टीम इंडिया को हराने में कामयाब रही. तीसरा टी20 होबार्ट में हुआ. जहां भारत ने शानदार जीत दर्ज की. 

ये भी पढ़ें: Suryakumar Yadav: सूर्या का ये रिकॉर्ड देख नहीं होगा यकीन, ऐसा रहा तो T20 वर्ल्ड कप में बढ़ जाएगी Team India की टेंशन

Team India india vs australia ind vs aus
Advertisment