PAK vs SA 2nd ODI: क्विंटन डिकॉक ने अकेले ही पाकिस्तान को किया पस्त, दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेटों से जीता दूसरा वनडे

PAK vs SA 2nd ODI: पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था. क्विंटन डिकॉक की शतकीय पारी के बूते दक्षिण अफ्रीका ने इस लक्ष्य को मात्र 40.1 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.

PAK vs SA 2nd ODI: पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था. क्विंटन डिकॉक की शतकीय पारी के बूते दक्षिण अफ्रीका ने इस लक्ष्य को मात्र 40.1 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.

author-image
Mohit Kumar
New Update
PAK vs SA 2nd ODI: क्विंटन डिकॉक ने अकेले ही पाकिस्तान को किया पस्त, दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेटों से जीता दूसरा वनडे

PAK vs SA 2nd ODI: क्विंटन डिकॉक ने अकेले ही पाकिस्तान को किया पस्त, दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेटों से जीता दूसरा वनडे

PAK vs SA 2nd ODI: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान दौरे पर मौजूद है, दोनों टीमों के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है. जिसका दूसरा मुकाबला बीते गुरुवार यानि 6 नवंबर को फ़ैसलाबाद में खेला गया. पाक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था. क्विंटन डिकॉक की शतकीय पारी के बूते मेहमान टीम ने इस लक्ष्य को मात्र 40.1 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. 

Advertisment

सलमान आगा की धीमी पारी 

पाकिस्तान की ओर से सलमान आगा ने सबसे ज्यादा 69 रन का योगदान दिया,लेकिन इसके लिए उन्होंने 106 गेंदों का सहारा ले लिया. अपनी पूरी पारी में उनके उन्होंने सिर्फ 5 चौके जड़े. उनको इतनी धीमी बल्लेबाजी इसीलिए करनी पड़ी क्योंकि मात्र 22 के स्कोर पर 3 विकेट गिर गए थे. फखर जमान बिना खाता खोले आउट हो गए थे, बाबर आजम ने 11 रन बनाए, मोहम्मद रिजवान की पारी सिर्फ 4 रन पर सिमट कर रह गई. मोहम्मद नवाज ने अंत में आकर 59 गेंदों में 59 रन बनाकर पाकिस्तान का स्कोर 269 तक पहुंचाया. 

नांद्रे बर्गर ने झटके 4 विकेट 

दक्षिण अफ्रीका की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 46 रन रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया. उनके अलावा कॉर्बीन बॉश ने भी 2 विकेट लिए, एन्काबयोम्ज़ी पीटर ने 8 ओवर में 55 रन देकर 3 बल्लेबाजों को चलता किया. 

क्विंटन डिकॉक ने जड़ा शतक 

प्रोटियाज टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने अकेले ही 270 रन के लक्ष्य को बौना साबित कर दिया. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 119 गेंदों का सामना कर 123 रन की नाबाद पारी खेली. डिकॉक की इस पारी में 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे. 32 वर्षीय खिलाड़ी के लिए यह वनडे  करियर का 22वां शतक है.

पहले विकेट के लिए उन्होंने लुआन द्रे प्रिटोरियस (46) के साथ 81 रन की साझेदारी की. फिर टोनी डिजॉर्जी (76) के साथ 147 रन की पार्टनरशिप कर पाक टीम को मुकाबले से बाहर कर दिया. दक्षिण अफ्रीका ने 40.1 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 270 रन चेज कर डाले. 

यह भी पढ़ें - Suryakumar Yadav: सूर्या का ये रिकॉर्ड देख नहीं होगा यकीन, ऐसा रहा तो T20 वर्ल्ड कप में बढ़ जाएगी Team India की टेंशन

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: सूर्या का कैच लेने के बाद टिम डेविड ने क्यों की अजीबोगरीब सेलिब्रेशन? सोशल मीडिया पर मचा बवाल

यह भी पढ़ें - WPL 2026 Retention List: महिला प्रीमियर लीग 2026 की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, दीप्ति शर्मा को किया गया रिलीज

Fakhar Zaman Babar azam quinton de kock pak vs sa Result PAK vs SA PAK vs SA score card
Advertisment