/newsnation/media/media_files/2025/11/06/wpl-retention-2026-list-2025-11-06-20-54-26.jpg)
WPL Retention 2026 List Photograph: (Social Media)
WPL 2026 Retention List: महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. महिला वर्ल्ड कप 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही दीप्ति शर्मा को यूपी वारियर्स ने रिलीज कर दिया है. बता दें एक टीम सिर्फ 5 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती थी. WPL 2026 के लिए 27 नवंबर को ऑक्शन होगा.
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने 5-5 खिलाड़ी किए रिटेन
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे ज्यादा अपने 5-5 खिलाड़ियों को रिटने कर लिया है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कप्तान स्मृति मंधाना समेत 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जबकि गुजरात टाइटंस ने 2 खिलाड़ी को रिटेन किया है.
यूपी वॉरियर्स ने दीप्ति शर्मा को किया रिलीज
यूपी वॉरियर्स ने सिर्फ एक ही खिलाड़ी को ही रिटेन किया है. हैरान करने वाली बात है कि UP ने दीप्ति शर्मा को रिलीज कर दिया है, जो महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही थीं. यूपी वॉरियर्स ने सिर्फ श्वेता सेहरावत को रिटेन किया है.
WPL 2026 Retention List: रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट:
मुंबई इंडियंस: नेट-साइवर ब्रंट (INR 3.5 करोड़), हरमनप्रीत कौर (INR 2.5 करोड़), हेली मैथ्यूज (INR 1.75 करोड़), अमनजोत कौर (INR 1 करोड़), जी कमलिनी (INR 50 लाख)
दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमा रोड्रिग्स (INR 2.2 करोड़), शैफाली वर्मा (INR 2.2 करोड़), एनाबेल सदरलैंड (INR 2.2 करोड़), मारिजान कैप (INR 2.2 करोड़), निकी प्रसाद (INR 50 लाख)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (INR 3.5 करोड़), ऋचा घोष (INR 2.75 करोड़), एलिस पेरी (INR 2 करोड़), श्रेयंका पाटिल (INR 60 लाख)
गुजरात जायंट्स: एशले गार्डनर (INR 3.5 करोड़), बेथ मूनी (INR 2.5 करोड़)
यूपी वारियर्स: श्वेता सेहरावत (INR 50 लाख)
27 नवंबर को होगा ऑक्शन
महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए ऑक्शन 27 नवंबर को होगा. ऑक्शन दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. सभी फ्रेंचाइजी टीमों को पर्स में 15-15 करोड़ रुपये दिए गए हैं. जिन टीमों ने सभी 5 प्लेयर्स को रिटेन कर लिया है. उसके पर्स में से 9.25 करोड़ रूपये कम कर दिए जाएंगे. यानी मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम कम पैसे के साथ ऑक्शन में उतरेंगी.
WPL 2026 Retention List: किस टीम के पास कितने पर्स
- दिल्ली कैपिटल्स- 5.7 करोड़ रुपये
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 6.15 करोड़ रुपये
- मुंबई इंडियंस- 5.75 करोड़ रुपये
- गुजरात जायंट्स- 9 करोड़ रुपये
- यूपी वॉरियर्स- 14.5 करोड़ रुपये.
यह भी पढ़ें: Babar Azam: बाबर आजम का 31 साल के उम्र में खत्म हो जाएगा क्रिकेट करियर? लगातार हो रहे हैं फ्लॉप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us