Babar Azam: बाबर आजम का 31 साल के उम्र में खत्म हो जाएगा क्रिकेट करियर? लगातार हो रहे हैं फ्लॉप

Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही दूसरे वनडे मैच में भी फ्लॉप रहे. वो सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए.

Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही दूसरे वनडे मैच में भी फ्लॉप रहे. वो सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए.

author-image
Roshni Singh
New Update
Babar Azam

Babar Azam

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम की तुलना एक वक्त में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों से की जाती थी. हालांकि बाबर कभी भी रोहित और विराट की बराबरी नहीं कर पाए. अब हालत ऐसी है कि 31 साल के बाबर के क्रिकेट करियर भी खत्म होता नजर आ रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में बाबर आजम फ्लॉप नजर आए.

Advertisment

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में फ्लॉप रहे बाबर आजम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ फैसलाबाद में खेली जा रही दूसरे वनडे मैच में बाबर आजम 13 गेंद पर 11 रन बनाकर रन आउट हो गए. इस दौरान उनके बल्ले से कोई बॉउंड्री नहीं निकला. इस सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में भी बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा था. वो सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. 

टी20 सीरीज में बाबर आजम ने जड़ा था सिर्फ एक फिफ्टी

इससे पहले पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी. उस सीरीज में बाबर आजम के बल्ले से सिर्फ अर्धशतक निकला. बाहर आजम ने 68 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा पूरे सीरीज में वो फ्लॉप रहे. अब वनडे सीरीज में भी बाबर का खराब फॉर्म जारी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी बाबर आजम सिर्फ एक अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए थे. 

बाबर आजम कुछ वक्त पहले पाकिस्तान के तीनों फॉर्मेट के कप्तान थे, लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से पहले उन्हें कप्तानी से हटाया गया. इसके बाद तो उन्हें कई टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया. यहां की एशिया कप 2025 में भी बाबर आजम को पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन अब उनकी टी20 टीम में भी वापसी हुई है, लेकिन वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. 

बाबर आजम ने 2015 में की थी इंटरनेशनल डेब्यू

बाबर आजम ने साल 2015 में पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था, लेकिन अब 10 साल में ही उनके करियर पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं. अब देखने दिलचस्प होगा कि क्या बाबर आजम फिर से अपनी पुरानी फॉर्म में वापसी करने में कामयाब होते हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें:  Suryakumar Yadav: सूर्या का ये रिकॉर्ड देख नहीं होगा यकीन, ऐसा रहा तो T20 वर्ल्ड कप में बढ़ जाएगी Team India की टेंशन

PAKISTAN CRICKET TEAM PAK vs SA Babar azam
Advertisment