/newsnation/media/media_files/2025/11/06/suryakumar-yadav-2025-11-06-18-46-47.jpg)
Suryakumar Yadav Photograph: (Social Media)
Suryakumar Yadav: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भी नहीं चला. इस मैच में सूर्या सिर्फ 20 रन बनाएं. पिछले कई वक्त से सूर्या का खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. सूर्या का हाल भी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम जैसा हो गया है, जो अपनी खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर हो गए थे. चलिए जानते हैं कि पिछले 3 टी20 सीरीज में भारतीय टी20 कप्तान सूर्या का रिकॉर्ड कैसा रहा है.
टी20I में सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म जारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के शुरुआती 4 मैचों में सूर्यकुमार यादव सिर्फ 84 रन बनाए हैं. उन्होंने पहले टी20 मैच में ही नाबाद 39 रन बनाए थे. इससे पहले 3 टी20 सीरीज में से किसी में भी सूर्यकुमार यादव 100 से ज्यादा रन नहीं बना पाए थे. ये दिखाता है कि सूर्या रनों के लिए जूझते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 4th T20I: 'टीम के लिए कहीं पर भी खेलूंगा', प्लेयर ऑफ द मैच के साथ, अक्षर पटेल ने जीता फैंस का दिल
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पहला टी20 सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उन्होंने 3 पारियों में कुल 92 रन बनाए थे. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में कुल 112 रन बनाए थे. इसके बाद साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ सूर्या का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा था.
एशिया कप 2025 में भी नहीं चला सूर्या का बल्ला
सूर्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 पारियों में सिर्फ 26 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में उन्होंने सिर्फ 28 रन बनाए. इतनी ही नहीं एशिया कप 2025 में भी सूर्या का बल्ला खामोश रहा और वो रनों के लिए जूझते नजर आएं. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज में भी सूर्याकुमार यादव का बल्ला अब तक कमाल नहीं दिखा पाया है. सूर्या अपनी फॉर्म में जल्दी नहीं लौटे तो अगले साल की शुरुआत में होने वाली टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया के मुश्किलें बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें: IND A vs SA A: ध्रुव जुरेल ने मुश्किल वक्त में Team India के लिए जड़ दिया शानदार शतक, स्टार खिलाड़ी रहे फ्लॉप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us