/newsnation/media/media_files/2025/11/06/dhruv-jurel-2025-11-06-17-57-36.jpg)
Dhruv Jurel
IND A vs SA A: भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में एक तरह जहां स्टार खिलाड़ी फ्लॉप रहे. वहीं दूसरी ओर ध्रुव जुरेल ने शानदार शतक जोड़ दिया है. ध्रुव जुरेल उस वक्त बल्लेबाजी करने आए जब टीम इंडिया मुश्किल में पड़ी थी.
भारत ए की रही थी खराब शुरुआत
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया ए ने 86 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. अभिमन्यु ईश्वरन बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद केएल राहुल (19) और साई सुदर्शन (17) रन बनाकर चलते बने. वहीं देवदत्त पडिक्कल 5 और कप्तान ऋषभ पंत 24 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. भारतीय टीम 59 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी तब ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी के लिए आए थे. इसके बाद जुरेल ने मोर्चा संभाला.
ध्रुव जुरेल ने मुश्किल वक्त में जड़ा शतक
ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का दूसरे छोर पर कुलदीप यादव ने बखूबी साथ दिया. कुलदीप यादव ने 88 गेंदों पर सामना किया और 20 रन बनाए. इसके बाद सिराज ने भी जुरेल का साथ निभाया और विकेट को संभाले रखा, जिसके बाद ध्रुव जुरेल ने अपना शतक पूरा किया. ध्रुव जुरेल ने 148 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें: PM MODI से मिलीं चैंपियन महिला खिलाड़ी, बातचीत का वीडियो आया सामने, पूछे कई मजेदार सवाल
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए ध्रुव जुरेल ने ठोकी दावेदारी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका मिला है. इससे पहले जुरेल को घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हें मौका मिला था. ऋषभ पंत चोटिल की गैरमौजूदगी में जुरेल ने विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन किया और बल्ले से शतक भी लगाया था. हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पंत की वापसी हुई है. ऐसे में सवाल है कि पंत के होने से क्या जुरेल को प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान शुभमन गिल क्या फैसला लेते हैं.
यह भी पढ़ें: Temba Bavuma: भारत को उसके घर में हराने के लिए स्पेशल तैयारी से आ रहे हैं टेम्बा बावुमा, बताई क्या है उनकी स्ट्रेंथ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us