Temba Bavuma: भारत को उसके घर में हराने के लिए स्पेशल तैयारी से आ रहे हैं टेम्बा बावुमा, बताई क्या है उनकी स्ट्रेंथ

Temba Bavuma Statement On IND vs SA Test Series: भारत के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने बड़ा बयान दिया है.

Temba Bavuma Statement On IND vs SA Test Series: भारत के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने बड़ा बयान दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Temba Bavuma Statement On IND vs SA test series

Temba Bavuma Statement On IND vs SA test series

Temba Bavuma Statement On IND vs SA Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है. सीरीज के शुरू होने से पहले मैदान पर वापसी कर रहे अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने बड़ा बयान दिया है. न केवल उन्होंने अपनी टीम की स्ट्रेंथ की बात की बल्कि उन्होंने बताया कि इस बार टीम इंडिया पर जीत दर्ज करने का उनके पास सुनहरा मौका है.

Advertisment

क्या बोले Temba Bavuma?

अपकमिंग टेस्ट सीरीज के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान हो चुका है. अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) चोट से वापसी कर रहे हैं, जो पाकिस्तान के दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल होने की वजह से अफ्रीकी स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे. टीम में लौटते ही कप्तान टेम्बा ने भारत को हराने की बात कही है. उनका मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के न होने पर भारत को हराना आसान हो जाएगा.

टेम्बा बावुमा ने कहा, 'हमारी टीम ने बहुत लंबे समय से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीती, लेकिन इस बार हमारे पास इसे जीतने का बहुत अच्छा मौका है. टीम इंडिया आज जिस मुकाम पर है, उसे वहां पहुंचाने में रोहित और विराट का बहुत अहम योगदान रहा. मगर, अब वो दोनों ही टीम का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, टीम इंडिया में युवा खिलाड़ी उनकी जगह लेने की कोशिश कर रहे हैं, मगर ये काम उनके लिए मुश्किल होगा.'

ये भी पढ़ें: Harshit Rana: हर्षित राणा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं मिला मौका, टीम इंडिया से हुए बाहर

कप्तान टेम्बा बावुमा ने बताई टीम की स्ट्रेंथ

साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने आगे बताया कि उनकी टीम की स्ट्रेंथ हमेशा से ही बॉलिंग यूनिट है. मगर, इस बार वह न केवल खतरनाक तेज गेंदबाजों के साथ बल्कि क्वालिटी स्पिनर्स के साथ भारत आ रहे हैं.

Temba Bavuma ने कहा, 'हम तो पूरी तैयारी से आए हैं और हमें अच्छी तरह पता है कि हमें यहां चुनौतियों का सामना करना होगा. बॉलिंग हमेशा से ही हमारी टीम की ताकत रही है. हम इस बार हमारे पास स्पिन में बेहतर गेंदबाज हैं जिसमें केशव महाराज, सेनुरान मुथुस्वामी और साइमन हार्मर मौजूद हैं, इसके अलावा अतिरिक्त स्पिनर के तौर पर ट्रिस्टान स्टब्स का विकल्प भी है.'

ये भी पढ़ें: Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं मिली Team India में जगह, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

Temba Bavuma ind-vs-sa
Advertisment