/newsnation/media/media_files/2025/11/06/pm-modi-met-with-champion-womens-team-2025-11-06-10-29-00.jpg)
PM MODI Met with champion womens team
Team India Meet With PM MODI: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने खिताबी जीत दर्ज की. भारत की महिला टीम की ये पहली आईसीसी ट्रॉफी है, जिसकी जीत का जश्न अभी भी जगह-जगह मनाया जा रहा है. बुधवार को भारतीय महिला टीम ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसका क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है.
पीएम मोदी से चैंपियन टीम ने की मुलाकात
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 की चैंपियन रही भारतीय महिला टीम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पीएम ने महिला खिलाड़ियों को खिताबी जीत की बधाई दी और खिलाड़ियों से कई दिलचस्प सवाल पूछे. असल में, इस मुलाकात की कई क्लिप सामने आई हैं, जिसमें पीएम महिला क्रिकेटर्स से कुछ सवाल पूछते नजर आ रहे हैं.
सबसे पहले तो पीएम ने दीप्ति शर्मा से पूछा कि, आपके हाथ पर हनुमान जी का टैटू है, इससे आपको क्या मदद मिलेगी? इसपर दीप्ति ने कहा, मुझे लगता है कि कठिनाईयों से मैं बाहर आ जाती हूं.
फिर पीएम ने कैप्टन हरमन से पूछा कि, आपने जीतने के बाद बॉल जेब में रखी. इसपर हमन ने कहा, इससे ये था कि अब ये मेरे पास है, तो मेरे पास ही रहेगी. अभी भी वो मेरे बैग में है.
शेफाली वर्मा से पीएम ने पूछा, आजा कैच मेरे पास आजा, तो फिर उसमें मुझे हंसी आ गई की आ गई बॉल मेरे हाथ में.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi hosted the champions of the Women’s World Cup at his residence at Lok Kalyan Marg on 5th November.
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Captain Harmanpreet Kaur says, "We remember the last time we met you in 2017, we could not get the trophy, but we are really proud that this… pic.twitter.com/vV1CgNNfBY
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi hosted the champions of the Women’s World Cup at his residence at Lok Kalyan Marg on 5th November.
— ANI (@ANI) November 6, 2025
PM congratulated the team for the victory and praised their remarkable comeback in the tournament after a string of three defeats and the… pic.twitter.com/GbcPDSRfT6
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi hosted the champions of the Women’s World Cup at his residence at Lok Kalyan Marg on 5th November.
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Vice Captain Smriti Mandhana says, "When we met you in 2017, we could not bring the trophy. We asked you about your expectations, and your… pic.twitter.com/rzSgCASEQd
भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार वनडे आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहीं.
आपको बता दें, इससे पहले साल 2005 और 2017 में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई, लेकिन दोनों बार हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस बार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनी है.
PM MODI से मुलाकात की तस्वीरें
The victorious Indian Cricket Team met the Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji, at his official residence.
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 6, 2025
We extend our heartfelt gratitude to the Honourable Prime Minister for his words of encouragement and support that continues to inspire #TeamIndia… pic.twitter.com/8vcO4VgPf6
ये भी पढ़ें: Temba Bavuma: भारत को उसके घर में हराने के लिए स्पेशल तैयारी से आ रहे हैं टेम्बा बावुमा, बताई क्या है उनकी स्ट्रेंथ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us