IND vs AUS 4th T20I: 'टीम के लिए कहीं पर भी खेलूंगा', प्लेयर ऑफ द मैच के साथ, अक्षर पटेल ने जीता फैंस का दिल

IND vs AUS 4th T20I: भारत के लिए चौथे टी20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. पोस्ट मैच शो में उन्होंने दिल छू लेने वाला बयान दिया.

IND vs AUS 4th T20I: भारत के लिए चौथे टी20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. पोस्ट मैच शो में उन्होंने दिल छू लेने वाला बयान दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
I'll bat at any position for the team says axar patel lifting Player of the Match award

IND vs AUS 4th T20I: 'टीम के लिए कहीं पर भी खेलूंगा', प्लेयर ऑफ द मैच के साथ, अक्षर पटेल ने जीता फैंस का दिल Photograph: (X)

IND vs AUS 4th T20I: गोल्ड कोस्ट में आयोजित चौथा टी20 समाप्त हुआ. जिसमें इंडियन टीम विजयी रही. बल्लेबाजी के बाद इस टीम ने गेंदबाजी में भी धमाल मचा दिया. जिसके चलते कंगारुओं को पराजय झेलनी पड़ी. इस अहम मुकाबले में भारत के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने पहले बल्ले और फिर गेंद से कमाल कर दिया. वह अपनी टीम की जीत के हीरो रहे. साथ ही मैच के बाद अक्षर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया. पोस्ट मैच शो के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिसकी काफी चर्चाएं हो रही हैं. 

Advertisment

अक्षर पटेल बने प्लेयर ऑफ द मैच

अक्षर पटेल चौथे टी20 में भारत की जीत के हीरो रहे. पहले उन्होंने बैटिंग के दौरान तूफानी पारी खेली. जहां बाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 11 गेंदों पर 21 रन ठोक दिए. आखिरी ओवर में अक्षर ने मार्कस स्टॉइनिस की पहली गेंद पर चौका व दूसरी गेंद पर छक्का जड़ मोमेंटम टीम इंडिया के पक्ष में कर दिया.

इसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने कहर बरपाते हुए मैथ्यू शॉर्ट को एलबीडब्ल्यू आउट कर कंगारुओं को पहला झटका दिया. अक्षर यहीं नहीं रुके और जोश इंग्लिस को भी अपना शिकार बनाया. 

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 4th T20I: आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने किया कमाल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया मुश्किल लक्ष्य

भारतीय खिलाड़ी ने दिया ये बयान

भारत के धाकड़ ऑलराउंडर अक्षर पटेल चौथे टी20 में प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू में अवॉर्ड लेने के बाद एडम गिलक्रिस्ट से बातचीत करने पहुंचे. जहां उनसे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने सातवें नंबर पर बैटिंग करने आने के साथ-साथ उनके पसंदीदा बैटिंग पोजीशन से जुड़ा सवाल किया. इसके जवाब में अक्षर ने कहा, 

"मैंने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की जिसमें मुझे विकेट को और परखने का मौका मिला. पिच में थोड़ी अप्रत्याशित उछाल थी. इसलिए मैंने अपनी बारी का इंतजार किया और विकेट पर जाकर बस अपने तरीके से बल्लेबाजी की. जब टीम को जरूरत होती है, तो वही मेरी पसंदीदा पोजीशन होती है. मैं बस टीम पर प्रभाव छोड़ना चाहता हूं. टीम के लिए कहीं पर भी खेलूंगा". 

"[गेंदबाजी] मैं सोच रहा था कि बल्लेबाज की ताकत क्या है. अगर बल्लेबाज मेरे खिलाफ ग्राउंड शॉट खेलने की कोशिश कर रहा था, तो मैं गुड लेंथ गेंद डालने की कोशिश कर रहा था".

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 4th T20I: जीत के बाद खुशी से फूले नहीं समाए गौतम गंभीर, कोच का रिएक्शन हुआ वायरल

india vs australia Team India axar patel ind vs aus
Advertisment