IND vs AUS: सूर्या का कैच लेने के बाद टिम डेविड ने क्यों की अजीबोगरीब सेलिब्रेशन? सोशल मीडिया पर मचा बवाल

IND vs AUS: ऑस्ट्रलिया के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड ने चौथे टी20 मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का शानदार कैच पकड़ा, जिसके बाद वो अजीबोगरीब सेलिब्रेशन करते नजर आए.

IND vs AUS: ऑस्ट्रलिया के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड ने चौथे टी20 मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का शानदार कैच पकड़ा, जिसके बाद वो अजीबोगरीब सेलिब्रेशन करते नजर आए.

author-image
Roshni Singh
New Update
Tim David Catch Celebration Video

Suryakumar Yadav, Tim David

IND vs AUS: भारत ने चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर लिया. अब टीम इंडिया पांचवा टी20 मैच जीतती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी, लेकिन हारती भी है तो सीरीज बराबरी पर खत्म होगी. वहीं इस मैच में टिम डेविड ने सूर्यकुमार यादव का कैच लपका, जिसके सेलिब्रेशन वीडियो पर बवाल मचा हुआ है.

Advertisment

टिम डेविड के सेलिब्रेशन को देखकर सब हैरान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. हालांकि उन्होंने तेज शुरुआत की थी, लेकिन 16वें ओवर में जेवियर बार्टलेट की गेंद पर टिम डेविड ने बाउंड्री के पास दौड़ते हुए एक शानदार कैच पकड़ा. सूर्या 10 गेंदों पर 20 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए. टिम डेविड ने कैच पकड़ने के बाद गेंद को चाटने का सेलिब्रेशन किया, जो किसी को समझ नहीं आया. देखने में ये बहुत की अजीब लग रहा था. फैंस भी समझ नहीं पाएं कि आखिरी इसका संदेश या मतलब क्या है? 

ऐसी रही टीम इंडिया की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 167 रन बनाए थे. भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में टीम के लिए सबसे ज्यादा 39 गेंद पर 46 रन बनाए. वहीं अभिषेक शर्मा (28), शिवम दुबे (22), कप्तान सूर्यकुमार यादव (20) और अक्षर पटेल ने 11 गेंदों पर नाबाद 21 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस और एडम जम्पा ने 3-3 विकेट चटकाए. जेवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोयनिस को 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  IND A vs SA A: ध्रुव जुरेल ने मुश्किल वक्त में Team India के लिए जड़ दिया शानदार शतक, स्टार खिलाड़ी रहे फ्लॉप

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 24 गेंद पर 30 रन बनाए. वहीं मैथ्यू शॉर्ट 25 रन और मार्कस स्टोयनिस 17 रन बनाए, लेकिन इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया है और पूरी टीम 18.2 ओवरों में 119 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 1.2 ओवर में ही सिर्फ 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए. शिवम दुबे और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए. जबकि अर्शदीप सिंह जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  Babar Azam: बाबर आजम का 31 साल के उम्र में खत्म हो जाएगा क्रिकेट करियर? लगातार हो रहे हैं फ्लॉप

SURYAKUMAR YADAV Tim David IND Vs AUS 4th T20I ind vs aus
Advertisment