/newsnation/media/media_files/2025/11/07/ind-vs-aus-5th-t20i-weather-update-rain-chances-during-india-vs-australia-last-match-brisbane-weather-forecast-2025-11-07-12-57-30.jpg)
IND vs AUS 5th T20I weather update rain chances during india vs australia last match brisbane weather forecast
IND vs AUS 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का पांचवां मुकाबला 8 नवंबर, शनिवार को ब्रिसबेन में खेला जाने वाला है. आखिरी मैच में एक ओर भारत सीरीज पर कब्जा जमाने मैदान पर उतरेगी, तो वहीं मेजबान टीम सीरीज को बराबर करना चाहेगी. मगर, इन सबसे पहले आइए ये जान लेते हैं कि मैच के दौरान मौसम कैसा रहने वाला है? कहीं बारिश मैच का मजा किरकिरा तो नहीं कर देगी.
ब्रिसबेन में कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा. वेदर पर गौर करें, तो शनिवार को ब्रिसबेन का तापमान 29 से 22 डिग्री तक रहेगा. शनिवार को ब्रिसबेन की बारिश की प्रिडिक्शन है, जिससे पांचवां टी-20 मैच प्रभावित हो सकता है. जी हां, वेदर फॉरकास्ट के अनुसार 8 नवंबर को बारिश की संभावना दिन में 55 % है और रात में 29% है. हवा 13 से 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.
ये भी पढ़ें: भारत के पास सीरीज जीतने का मौका, तो बराबरी करने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, जानें कब और कहां खेला जाएगा पांचवां टी20
ब्रिसबेन में भारत ने खेला है सिर्फ एक T20I
ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मैदान ब्रिस्बेन जिसे गाबा के नाम से भी जाना जाता है, वह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवें टी20 की मेजबानी करेगा. इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. उन्होंने यहां अब तक एक ही मैच खेला है. जिसमें उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. यानि उनकी जीत का प्रतिशत 0 व हार का प्रतिशत 100 है.
आखिरी मैच होगा निर्णायक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज अब तक कमाल की रही है. कैनबरा में खेला गया पहला टी20 मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में हुए दूसरे टी20 में टीम इंडिया को हराने में कामयाब रही. तीसरा टी20 होबार्ट में हुआ. जहां भारत ने शानदार जीत दर्ज की. ऐसे में अब सीरीज का आखिरी मैच निर्णायक होगा. यदि भारत इसे जीतने में कामयाब हुआ, तो सीरीज को 3-1 से जीत लेगा, जबकि मेजबान अगर ये मैच जीतते हैं, तो सीरीज को 2-2 से बराबर कर लेंगे.
ये भी पढ़ें: SA vs AFG: ये किस टूर्नामेंट में हो रही साउथ अफ्रीका की पिटाई, अफगानिस्तान ने सिर्फ 6 ओवर में बना दिए 148 रन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us