Abhishek Sharma: इतिहास रचने की कगार पर हैं अभिषेक शर्मा, सिर्फ इतने रन बनाते ही बना लेंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

Abhishek Sharma: भारतीय स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा के पास आखिरी टी-20 आई मैच में इतिहास रचने का मौका है. इसके लिए उन्हें 51 गेंदों के अंदर-अंदर 11 रन बनाने होंगे.

Abhishek Sharma: भारतीय स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा के पास आखिरी टी-20 आई मैच में इतिहास रचने का मौका है. इसके लिए उन्हें 51 गेंदों के अंदर-अंदर 11 रन बनाने होंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Abhishek Sharma can create history if he score 11 runs in 51 balls during ind vs aus

Abhishek Sharma can create history if he score 11 runs in 51 balls during ind vs aus

Abhishek Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका पांचवां और आखिरी मैच 8 अक्टूबर को खेला जाएगा. ब्रिसबेन के गाबा में खेले जाने वाले इस निर्णायक मुकाबले में सभी की निगाहें युवा ओपनर अभिषेक शर्मा पर होंगी, क्योंकि इस मैच में वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं. इसके लिए अभिषेक को सिर्फ 11 रन बनाने हैं, लेकिन वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए शर्त है कि उन्हें ये रन 51 गेंदों में बनाने होंगे.

Advertisment

अभिषेक शर्मा के पास है इतिहास रचने का मौका

भारत के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा एक तूफानी बल्लेबाज हैं और जब वह मैदान पर आते हैं, तो अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस को खूब इंटरटेन करते हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही टी-20  सीरीज के पांचवें मैच में अभिषेक के पास महारिकॉर्ड बनाने का मौका है. मगर, इसके लिए अभिषेक को 11 रन बनाने होंगे और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए शर्त है कि अभिषेक न केवल 11 रन बनाए बल्कि ये कारनामा उन्हं 51 गेंदों के अंदर-अंदर करना होगा.

यदि वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं, तो सबसे तेज 1000 टी-20 आई रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल ये रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम है, जिन्होंने 573 गेंदों में 1000 रन के आंकड़े को छूआ है. जबकि अभिषेक ने 500 गेंदें खेली हैं और 961 रन बना लिए हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 5th T20I: बल्लेबाज या गेंदबाज, किसकी मदद करेगी गाबा की पिच? जहां खेला जाएगा 5वां टी-20 मैच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा अब तक प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर बोल रहा है. पहले मैच में उन्होंने 19 रन बनाए थे. जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 68 रनों की ताबतोड़ पारी खेली थी. वहीं, तीसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 रन की पारी खेली थी. वहीं, चौथे मैच में 28 रन बनाए. अब देखने वाली बात होगी कि वह पांचवें मैच में कितने रन बनाएंगे.

अभिषेक शर्मा के T20I आंकड़े

अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए अब तक 28 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 192.20 की स्ट्राइक रेट और 36.63 के औसत से 989 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक बनाए हैं. अभिषेक ने टी-20 आई में 95 चौके और 65 छक्के लगाए हैं. 

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 5th T20I: पांचवें टी-20 मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा मैच के दौरान ब्रिसबेन का मौसम

abhishek sharma
Advertisment