/newsnation/media/media_files/2025/11/08/tilak-varma-birthday-special-what-is-the-net-worth-of-23-year-old-indian-cricketer-2025-11-08-09-36-27.jpg)
Tilak Varma birthday special What is the net worth of 23 year old indian cricketer
Tilak Varma Birthday: भारत के स्टार क्रिकेटर तिलक वर्मा 8 नवंबर को अपना 23वां जन्मदिन मना रहे हैं. तिलक एक कमाल के क्रिकेटर हैं, वह जब मैदान पर होते हैं तो छक्के-चौकों की खूब बारिश करते हैं. उन्होंने एशिया कप 2025 में भारत को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. तो आइए उनके जन्मदिन के खास मौके पर जान लेते हैं कि उनकी कुल नेट वर्थ कितनी है?
तिलक वर्मा को BCCI कितनी सैलरी देती है?
तिलक वर्मा को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बनाया है. वह ग्रेड-सी कैटगिरी के अंतर्गत आते हैं और उन्हें बोर्ड की ओर से सालाना 1 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में मिलते हैं. इसके अलावा उन्हें एक वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये, तो हर टी-20 फॉर्मेंट मैच के लिए 3 लाख रुपये की फीस मिलती है.
तिलक वर्मा की IPL सैलरी कितनी है?
भारत के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा IPL में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही मुंबई ने तिलक को 8 करोड़ रुपये की रकम देकर रिटेन किया था. वह मौजूदा समय में मुंबई की कोर टीम का हिस्सा हैं. यही वजह है कि जहां, मुंबई ने आईपीएल 2022 में उन्हें 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा था, वहीं 2025 में उन्हें 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया. नतीजन, मुंबई की ओर से तिलक को सालाना 8 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है.
एडवरटाइजमेंट से होती है मोटी कमाई
तिलक वर्मा भारत के स्टार क्रिकेटर्स में शामिल हैं और वह कई बड़े एडवरटाइजमेंट करते नजर आते हैं. एक रिपोर्ट्स के हिसाब से तिलक एनर्जी ड्रिंक बूस्ट, SS, eBikeGo जैसी बड़ी ब्रांड्स को एंडॉर्स करते हैं, जिससे उनकी मोटी कमाई होती है. वक्त के साथ क्रिकेट में उनके बढ़ते कद के साथ ही यकीनन उनकी ब्रांड वैल्यू और एडवरटाइजमेंट की लिस्ट भी लंबी होगी.
तिलक वर्मा की कितनी है नेटवर्थ?
तिलक वर्मा की नेट वर्थ की बात करें, तो आधिकारिक तौर पर तो इस पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. मगर, एक रिपोर्ट के मुताबिक, तिलक फरवरी 2025 तक लगभग 5 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक थे. मगर, फिर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई ने उन्हें 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया, जिससे अब आईपीएल में उनकी सालाना सैलरी 8 करोड़ रुपये हैं. इससे तय है कि उनकी नेट वर्थ भी बढ़ी होगी.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 5th T20: जसप्रीत बुमराह गाबा में रच सकते हैं इतिहास, बन जाएंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us